
डूंगरपुर.
डूंगरपुर
जिले
में
नामांतरण
खोलने
की
एवज
में
25
हजार
रुपये
की
रिश्वत
लेते
गिरफ्तार
किए
गए
बिलड़ी
गिरदावर
दिनेश
पंचाल
के
लॉकर
ने
लाखों
रुपये
का
सोना
उगला
है.
डूंगरपुर
एसीबी
की
टीम
ने
आज
आरोपी
के
बैंक
लॉकर
को
खोलकर
उसकी
तलाशी.
लॉकर
खोलते
ही
उसमें
भरे
सोने
को
देखकर
एसीबी
अधिकारियों
के
होश
उड़
गए.
जांच
के
दौरान
गिरदावर
के
बैंक
लॉकर
से
1
किलो
146
ग्राम
सोना
निकला
है.
उसकी
कीमत
75
लाख
से
ज्यादा
है.
डूंगरपुर
एसीबी
के
उपाधीक्षक
रतन
सिंह
राजपुरोहित
ने
बताया
की
बिलड़ी
के
गिरदावर
दिनेश
पंचाल
को
नामांतरण
खोलने
की
एवज
में
18
मई
को
25
हजार
रुपये
की
रिश्वत
लेते
रंगे
हाथों
गिरफ्तार
किया
गया
था.
उसके
बाद
पंचाल
के
घर
पर
सर्च
ऑपरेशन
चलाया
गया
था.
सर्च
ऑपरेशन
के
दौरान
उसके
घर
से
डूंगरपुर
शहर
में
स्थित
एसबीआई
बैंक
लॉकर
की
चाबी
मिली
थी.
एक
किलो
146
ग्राम
सोना
मिला
उसके
बाद
एसीबी
की
टीम
आज
आरोपी
गिरदावर
को
लेकर
एसबीआई
बैंक
पहुंची.
वहां
उसके
लॉकर
को
खुलवाया
गया.
लॉकर
में
सोना
ही
सोना
भरा
हुआ
था.
इतना
सोना
देखकर
एसीबी
अधिकारी
सकते
में
आ
गए.
गिरदावर
के
लॉकर
में
एक
किलो
146
ग्राम
सोना
मिला
है.
उसमें
100-100
ग्राम
के
सोने
के
पांच
बिस्किट
और
646
ग्राम
सोने
के
आभूषण
शामिल
हैं.
75
लाख
44
हजार
रुपये
है
कीमत
एसीबी
के
मुताबिक
इस
सोने
की
कीमत
करीब
75
लाख
44
हजार
रुपये
है.
एसीबी
की
टीम
ने
गोल्ड
के
वैल्यूएशन
के
बाद
लॉकर
को
सील
कर
दिया
है.
गौरतलब
है
कि
इससे
पहले
एसीबी
की
टीम
को
गिरदावर
के
घर
पर
चलाए
गए
सर्च
ऑपरेशन
में
41
लाख
39
हजार
500
रुपये
कैश
मिले
थे.
इसके
साथ
ही
10
लाख
का
सोना
और
करोड़ों
की
6
प्रॉपर्टी
के
दस्तावेज
भी
मिले
थे.
FIRST
PUBLISHED
:
May
20,
2024,
17:56
IST