हेलिकॉप्टर क्रैश के 15 घंटे बाद मिला रईसी का शव: रातभर लोग ईरानी राष्ट्रपति की सलामती के लिए दुआएं करते रहे; हादसे की 21 PHOTOS

हेलिकॉप्टर क्रैश के 15 घंटे बाद मिला रईसी का शव: रातभर लोग ईरानी राष्ट्रपति की सलामती के लिए दुआएं करते रहे; हादसे की 21 PHOTOS


तेहरान
2
मिनट
पहले

  • कॉपी
    लिंक

राष्ट्रपति रईसी का हेलीकॉप्टर 19 मई की रात को क्रैश हुआ था। - Dainik Bhaskar


राष्ट्रपति
रईसी
का
हेलीकॉप्टर
19
मई
की
रात
को
क्रैश
हुआ
था।

ईरान
के
63
साल
के
राष्ट्रपति
इब्राहिम
रईसी
का
हेलिकॉप्टर
हादसे
में
निधन
हो
गया।
उनके
साथ
हेलिकॉप्टर
में
विदेश
मंत्री
होसैन
अमीराब्दुल्लाहियन
समेत
9
लोग
सवार
थे।
सभी
मारे
गए।

रईसी
के
बेल
212
हेलिकॉप्टर
ने
अजरबैजान
से
19
मई
की
शाम
5
बजे
ईरान
के
लिए
उड़ान
भरी
थी,
लेकिन
2
घंटे
बाद
इससे
संपर्क
टूट
गया।
बाद
में
अजरबैजान
और
ईरान
के
बॉर्डर
के
पास
वरजेघन
के
घने
जंगल
में
इसके
क्रैश
होने
की
खबर
सामने
आई।

भारी
बारिश
और
कोहरे
की
वजह
से
रेस्क्यू
ऑपरेशन
में
दिक्कत
हुई
और
करीब
15
घंटे
बाद
उनके
मौत
की
पुष्टि
हुई।

इस
पूरे
घटनाक्रम
को
21
फोटोज
से
समझिए…



रईसी
5000
राजनीतिक
कैदियों
को
फांसी
देकर
बने
‘तेहरान
के
कसाई’;
वकील
से
राष्ट्रपति
पद
तक
पहुंचे…
पढ़ें
उनके
बारे
में


इब्राहिम
रईसी
के
आखिरी
9
घंटों
की
9
तस्वीरें…

रईसी और अलीयेव ने अरास नदी पर किज कलासी बांध का उद्घाटन किया।


रईसी
और
अलीयेव
ने
अरास
नदी
पर
किज
कलासी
बांध
का
उद्घाटन
किया।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी किज कलासी बांध को देखने गए।


ईरान
के
राष्ट्रपति
इब्राहिम
रईसी
किज
कलासी
बांध
को
देखने
गए।

रईसी और अलीयेव ने डैम पर कुछ वक्त साथ गुजारा। दोनों साथ में अलग-अलग साइट देखने पहुंचे।


रईसी
और
अलीयेव
ने
डैम
पर
कुछ
वक्त
साथ
गुजारा।
दोनों
साथ
में
अलग-अलग
साइट
देखने
पहुंचे।

इब्राहिम रईसी ने अजरबैजान के अधिकारियों से मुलाकात की।


इब्राहिम
रईसी
ने
अजरबैजान
के
अधिकारियों
से
मुलाकात
की।

राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन से मुलाकात की।


राष्ट्रपति
इल्हाम
अलीयेव
ने
ईरान
के
विदेश
मंत्री
होसैन
अमीराब्दुल्लाहियन
से
मुलाकात
की।

राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर के क्रैश होने से पहले की तस्वीर। उनके बेल 212 हेलिकॉप्टर ने शाम 5 बजे अजरबैजान से ईरान के लिए उड़ान भरी थी।


राष्ट्रपति
रईसी
के
हेलिकॉप्टर
के
क्रैश
होने
से
पहले
की
तस्वीर।
उनके
बेल
212
हेलिकॉप्टर
ने
शाम
5
बजे
अजरबैजान
से
ईरान
के
लिए
उड़ान
भरी
थी।

रईसी के हेलिकॉप्टर के अंदर की तस्वीर। इसे ईरानी न्यूज एजेंसी IRNA ने जारी किया।


रईसी
के
हेलिकॉप्टर
के
अंदर
की
तस्वीर।
इसे
ईरानी
न्यूज
एजेंसी
IRNA
ने
जारी
किया।

ईरानी न्यूज एजेंसी IRNA एक और तस्वीर जारी की। इसमें रईसी और होसैन साथ बैठे नजर आए। बताया जा रहा है कि इसी समय हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया था।


ईरानी
न्यूज
एजेंसी
IRNA
एक
और
तस्वीर
जारी
की।
इसमें
रईसी
और
होसैन
साथ
बैठे
नजर
आए।
बताया
जा
रहा
है
कि
इसी
समय
हेलिकॉप्टर
का
संपर्क
टूट
गया
था।

इसके बाद हेलिकॉप्टर की वरजेघन में क्रैश होने की खबर सामने आई।


इसके
बाद
हेलिकॉप्टर
की
वरजेघन
में
क्रैश
होने
की
खबर
सामने
आई।


रईसी
के
हेलिकॉप्टर
के
लापता
होने
के
15
घंटे
बाद
मौत
की
पुष्टि

रईसी
के
हेलिकॉप्टर
के
लापता
होने
की
खबर
19
मई
की
शाम
को
7
बजे
आई।
इस
दौरान
हेलिकॉप्टर
से
एटीएस
से
संपर्क
टूट
गया।
ईरानी
मीडिया
के
मुताबिक,
हादसा
शाम
7:30
बजे
हुआ।
खबर
मिलते
ही
9
बजे
भारी
बारिश
और
कोहरे
के
बीच
रेस्क्यू
ऑपरेशन
शुरू
हुआ।
रेस्क्यू
ऑपरेशन
15
घंटा
चला।
सोमवार
सुबह
10
बजे
ईरान
के
राष्ट्रपति
इब्राहिम
रईसी
(63
)
और
विदेश
मंत्री
होसैन
अमीराब्दुल्लाहियन
की
पुष्टि
हुई।

यह फुटेज ईरान के वेरजेघन शहर का है। रविवार को यहां भारी बारिश हो रही थी। सर्दी होने की वजह से कोहरा भी घना था। विजिबिलिटी बेहद कम थी।


यह
फुटेज
ईरान
के
वेरजेघन
शहर
का
है।
रविवार
को
यहां
भारी
बारिश
हो
रही
थी।
सर्दी
होने
की
वजह
से
कोहरा
भी
घना
था।
विजिबिलिटी
बेहद
कम
थी।

यह फोटो हेलिकॉप्टर क्रैश साइट से करीब 5 किमी दूर हाइवे की है। यहां से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन रविवार की रात कोहरे की वजह से काफी दिक्कत हुई।


यह
फोटो
हेलिकॉप्टर
क्रैश
साइट
से
करीब
5
किमी
दूर
हाइवे
की
है।
यहां
से
ही
रेस्क्यू
ऑपरेशन
चलाया
गया,
लेकिन
रविवार
की
रात
कोहरे
की
वजह
से
काफी
दिक्कत
हुई।

ईरान में लोग घर और ऑफिस में पूरी रात टीवी के सामने अपडेट लेते रहे।


ईरान
में
लोग
घर
और
ऑफिस
में
पूरी
रात
टीवी
के
सामने
अपडेट
लेते
रहे।

राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर के लापता होने के बाद ईरान की मस्जिदों में उनकी सलामती की दुआएं की गईं। यह फोटो मशहद शहर में इमाम रजा श्राइन की है। यहां रातभर प्रार्थनाएं की गईं।


राष्ट्रपति
रईसी
के
हेलिकॉप्टर
के
लापता
होने
के
बाद
ईरान
की
मस्जिदों
में
उनकी
सलामती
की
दुआएं
की
गईं।
यह
फोटो
मशहद
शहर
में
इमाम
रजा
श्राइन
की
है।
यहां
रातभर
प्रार्थनाएं
की
गईं।


आज
सुबह
10
बजे
आई
बुरी
खबर,
मौत
की
घोषणा
इमाम
रजा
के
मकबरे
से
की
गई

ईरान
के
राष्ट्रपति
रईसी
की
मौत
की
घोषणा
ईरान
की
सबसे
अहम
शिया
तीर्थस्थल
इमाम
रजा
के
मकबरे
से
की
गई।
न्यूयॉर्क
टाइम्स
के
मुताबिक,
यह
मकबरा
उसी
शहर
में
मौजूद
है,
जहां
रईसी
का
जन्म
हुआ
था।


सुबह
11
बजे
आई
क्रैश
साइट
की
पहली
फोटो

रेस्क्यू
टीम
को
सुबह
10
बजे
क्रैश
साइट
का
पता
चला।
ईरानी
न्यूज
एजेंसी
ने
सुबह
11
बजे
क्रैश
साइट
की
फोटो
जारी
की।
रईसी
का
अमेरिका
निर्मित
बेल
412
हेलिकॉप्टर
मिला।

दरअसल,
अंतरराष्ट्रीय
प्रतिबंधों
की
वजह
से
ईरान
का
एविएशन
सेक्टर
खस्ताहाल
है।
हेलिकॉप्टर
और
विमानों
के
कलपुर्जे
नहीं
मिल
पाते।
वायुसेना
के
बेड़े
भी
1979
में
इस्लामिक
क्रांति
के
दौर
के
हैं।
रईसी
अमेरिका
निर्मित
बेल
412
हेलीकॉप्टर
में
सवार
थे।

सुबह 10 बजे रेस्क्यू टीम को घने जंगल में क्रैश हेलिकॉप्टर मिला।


सुबह
10
बजे
रेस्क्यू
टीम
को
घने
जंगल
में
क्रैश
हेलिकॉप्टर
मिला।

तुर्कीय ड्रोन 20 मई की सुबह क्रैश साइट की ड्रोन तस्वीर जारी की।


तुर्कीय
ड्रोन
20
मई
की
सुबह
क्रैश
साइट
की
ड्रोन
तस्वीर
जारी
की।

क्रैश साइट के पास रईसी के बारे में जानने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।


क्रैश
साइट
के
पास
रईसी
के
बारे
में
जानने
के
लिए
लोगों
की
भीड़
जमा
हो
गई।

राष्ट्रपति रईसी की मौत के बाद कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग। इसमें रईसी की कुर्सी खाली रही।


राष्ट्रपति
रईसी
की
मौत
के
बाद
कैबिनेट
की
इमरजेंसी
मीटिंग।
इसमें
रईसी
की
कुर्सी
खाली
रही।

ये ईरानी राष्ट्रपति रईसी के ऑफिस की फोटो है। मौत की खबर के बाद उनकी कुर्सी पर काले रंग की पगड़ी रखी। रईसी हमेशा काले रंग की पगड़ी पहनते थे।


ये
ईरानी
राष्ट्रपति
रईसी
के
ऑफिस
की
फोटो
है।
मौत
की
खबर
के
बाद
उनकी
कुर्सी
पर
काले
रंग
की
पगड़ी
रखी।
रईसी
हमेशा
काले
रंग
की
पगड़ी
पहनते
थे।


खबरें
और
भी
हैं…