Damoh Crime: जमीन विवाद में सगे भाइयों ने ही की थी रज्जू की हत्या, मोबाइल फोन से खुला राज

Damoh Crime Real brothers had murdered Rajju in land dispute secret revealed through mobile phone

रज्जू
लोधी


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

दमोह
जिले
में
तेजगढ़
थाना
के
पुरा
गांव
में
हुई
रज्जू
उर्फ
डाल
सिंह
की
हत्या
के
मामले
में
दो
सगे
भाई
ही
आरोपी
निकले
हैं।
घटना
स्थल
पर
मिले
मोबाइल
से
ही
इस
हत्याकांड
का
खुलासा
हो
गया।
भाइयों
ने
जमीन विवाद
में
अपने
पड़ोसी
की
जान
ले
ली
और
हत्या
के
पहले
चिकन
पार्टी
भी
की थी।
पुलिस
ने
दोनों
आरोपी
भाइयों
पर
हत्या
का
मामला
दर्ज
कर
उन्हें
गिरफ्तार
कर
लिया।

बता
दें
कि
शनिवार रात
रज्जू
उर्फ
डाल
सिंह
का
शव
तालाब
किनारे
परिजनों
को
रक्त
रंजित
हालत
में
मिला
था।
रविवार
को
तेजगढ़
थाना
प्रभारी
मौके
पर
पहुंचे,
जहां
उन्हें
एक
मोबाइल
फोन
पड़ा
मिला।
वह
फोन
हरीराम
रैकवार
का
था।
पुलिस
ने
उस
फोन
को
जब्त कर
हरीराम
की
खोजबीन
शुरू
की
और
वह
हरीराम
मिल
गया।
पुलिस
ने
पूछताछ
की
तो
उसने
हत्या
का
जुर्म
कबूल
लिया।
साथ
ही
पुलिस
को
बताया
कि उसने
अपने
भाई
के
साथ
मिलकर
रज्जू
लोधी
की
हत्या
की
है।
बाद
में
पुलिस
ने
उसके
भाई
की
खोजबीन
शुरू
की
तो
उसे
भी
गांव
से
पकड़
लिया।
बाद
में
दोनों
ने
अपना
जुर्म
कबूल
किया
और
तेजगढ़
पुलिस
ने
कार्रवाई के
बाद
सोमवार
को
दोनों
आरोपियों
को
कोर्ट
भेजा।


जमीन
विवाद
बना
हत्या
की
वजह

जुर्म
कबूल
करने
के
बाद
हरीराम
रैकवार
ने
तेजगढ़
पुलिस
को
बताया
कि रज्जू
का
घर
उसके
पास
में
है।
रज्जू
की
नजर
उसके
घर
के
पीछे
बारी
की
जगह
पर
थी।
वह
एक
वर्ष
से
उस
जमीन
पर
कब्जा
किए
हुए
था।
रोकने
पर
वह
गंदी-गंदी
गाली
देकर
जलील
करता
था।
शनिवार
के
दिन
भी
रज्जू
ने
गलियां
दी।


विज्ञापन


विज्ञापन

शाम
के
समय
आरोपी
हरीराम
रज्जू
को
लेकर
तालाब
पहुंचा,
जहां
दोनों
ने
चिकनी
पार्टी
कर
शराब
का
सेवन
किया
और
वहां
भी
जमीन
को
लेकर
विवाद
हो
गया।
उसी
दौरान
हरीराम
का
भाई
कैलाश
रैकवार
भी
पहुंचा
गया।
हरीराम
ने
रज्जू
पर
लाठियों
से
हमला
कर
दिया
और
उसके
भाई
ने
रज्जू
के
सिर
पर
पत्थर
पटक
दिया,
जिसके
कारण
रज्जू
की
मौत
हो
गई।


विज्ञापन

तेजगढ़
थाना
प्रभारी
अभिषेक
पटेल
ने
बताया
कि जांच
शुरू
की
तो
घटना
स्थल
पर
कुछ
बर्तन
और
एक
मोबाइल
फोन
मिला,
जो
हरीराम
रैकवार
का
था।
बाद
में
जानकारी
लेने
पर
पता
चला
कि शनिवार
की
शाम
हरीराम
और
मृतक
रज्जू लोधी
दोनों
पार्टी
करने
तालाब
गए थे।
जहां
हरीराम
ने
भाई
कैलाश
के
साथ
मिलकर
रज्जू
की
हत्या
कर
दी
थी।
क्योंकि
रज्जू
उसकी
जमीन
हड़पना
चाहता
था।
आरोपियों
पर
हत्या
सहित
अन्य
धाराओं
में
मामला
दर्ज
कर
न्यायालय
में
पेश
किया
और
जेल
भेज
दिया
गया।