UP: यहां हर घर में आईएएस… आईपीएस, आईआरएस; इस गांव को कहते हैं अफसरों की फैक्टरी; पीएम ने किया था जिक्र

UP: यहां हर घर में आईएएस… आईपीएस, आईआरएस; इस गांव को कहते हैं अफसरों की फैक्टरी; पीएम ने किया था जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को जौनपुर में थे। यहां चुनावी सभा में उन्होंने मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर स्थित माधोपट्टी गांव का जिक्र अपने भाषण में किया था। इस गांव को अफसर पैदा करने वाली फैक्टरी कहा जाता है।