Bhind News: सब्जीमंडी में भीषण आग, 120 सभी दुकानें जलकर खाक; लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान

Shops burnt to ashes due to massive fire in vegetable market in Bhind.

भिंड
में
भीषण
आग


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

भिंड
के
मेहगांव
हाट
बाजार
स्थित
सब्जी
मंडी
में
बीती
देर
रात
भीषण
आग
आग
लग
गई,
जिसकी
चपेट
में
आने
से
मंडी
की
सभी
दुकानें
जलकर
खाक
हो
गयीं।
इस
घटना
में
सब्जी
व्यापारियों
का
50
लाख
से
अधिक
रुपये
का
नुकसान
हुआ
है।
वहीं
आग
पर
काबू
पाने
के
लिए
मेहगांव,
गोहद,
मालनपुर
से
10
फायर
बिग्रेड
बुलायी
गई,
जिनकी
मदद
से
2
घंटे
की
मशक्कत
के
बाद
आग
पर
पाया
काबू
जा
सका।
जानकारी
के
अनुसार
मेहगांव
हाट
बाजार
स्थित
सब्जी
मंडी
में
बीती
देर
रात
करीब
1:00
बजे
अचानक
आग
भड़क
गई,
जिससे
सब्जी
मंडी
में
स्थित
सभी
एक
के
बाद
एक
120
दुकानें
धू-धू
कर
जलने
लगी।
आग
की
जानकारी
मिलते
ही
दुकानदार
और
स्थानीय
लोग
मौके
पर
पहुंचे
और
पानी
की
बाल्टियों
से
आग
बुझाने
का
प्रयास
किया,
लेकिन
आग
भड़कती
गई
और
पूरी
सब्जी
मंडी
में
फैल
गई।

वहीं
दमकल
को
भी
इसकी
सूचना
दी
गई,
जिसके
बाद
आग
को
देखते
हुए
मेहगांव
के
साथ
साथ
मौ
गोहद
और
मालनपुर
से
भी
दमकल
की
गाड़ियां
बुलाई
गई,
लेकिन
जब
तक
फायर
ब्रिगेड
मौके
पर
पहुंची
तब
तक
पूरी
मंडी
जलकर
खाक
हो
चुकी
थी।
दुकानदारों
का
आरोप
है
कि
दुकानों
में
आग
किसी
व्यक्ति
द्वारा
लगाई
गई
है,
क्योंकि
सारी
सब्जी
मंडी
एक
साथ
जली
है,
दुकानदारों
को
कहना
है
कि
ज्यादातर
दुकानों
में
एक-एक
लाख
रुपये
से
अधिक
की
सब्जियां
रखी
हुई
थी
जो
आग
में
जलकर
खाक
हो
चुकी
है,
यहां
तक
कि
दुकानदारों
के
इलेक्ट्रॉनिक
तोल
कांटे
भी
सब्जी
के
साथ
आग
की
भेंट
चढ़
चुके
हैं।

बता
दें
कि
सब्जी
मंडी
में
अस्थाई
बांस-बल्ली
की
दुकानें
बनी
हुई
है
और
दुकानों
से
ही
सट
कर
बिजली
का
ट्रांसफॉर्मर
रखा
हुआ
है,
जिस
पर
तारों
का
जाल
बिछा
हुआ
है,
जिससे
संभावना
जताई
जा
रही
है
कि
आग
शार्ट-सर्किट
से
लगी
होगी।
बता
दें
कि
यह
पहली
बार
नहीं
है,
इससे
पहले
14
अप्रैल
2022
और
24
अप्रैल
2021
को
भी
यही
मंडी
आग
से
खाक
हो
गई
थी। 


विज्ञापन


विज्ञापन