Rampur: सड़क हादसे में किसान की मौत, गीजर से उतरा करंट.. किशोर की जान गई May 21, 2024 by cntrks मुरसैना-मिलकखानम मार्ग पर बमना गांव के निकट बाइक सवार किसान को वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मरणासन्न हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।