MP News: प्रदेश की दूसरे राज्यो में मौजूद संपत्ति का वित्त विभाग ने मांगा ब्यौरा, मुख्य सचिव लेगी समीक्षा बैठक

MP News: Finance Department asked for details of property present in other states of the state, Chief Secretar

मंत्रालय


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मध्य
प्रदेश
में
बजट
से
पहले
वित्त
विभाग
ने
सभी
विभागों
से
दूसरे
राज्यों
में
मौजूद
संपत्ति
की
जानकारी
मांगी
है।
विभागों
को
22
मई
तक
जानकारी
शेयर
करने
को
कहा
गया
है।
वित्त
विभाग
ने
सभी
विभागों
को
लिखे
पत्र
में
कहा
है
कि
मुख्य
सचिव
दूसरे
राज्यों
में
स्थित
सरकार
की
संपत्ति
को
लेकर
जल्द
समीक्षा
करेगी।
वित्त
विभाग
ने
विभागों
से
दूसरे
राज्यों
में
उनकी
चल
और
अचल
संपत्ति,
उसकी
मौजूदा
स्थिति
को
लेकर
जल्द
जानकारी
भेजने
को
कहा
है।
इसके
बाद
दूसरे
विभाग
अपनी
संपत्तियों
को
लेकर
रिकॉर्ड
तैयार
करने
में
जुट
गए
है।
प्रदेश
की
संपत्ति
विभिन्न
विभागों
से
संबंधित
प्रापर्टी
एक
दर्जन
राज्यों
में
है।
इसमें
दिल्ली,
महराष्ट्र,
गुजरात
समेत
अन्य
राज्यों
में
है।
इसमें
अधिकतर
संपत्ति
धार्मिक
न्याय
और
धर्मस्व
विभाग
की
है। 


विभागों
से
मांगा
रोजगार
सृजन
का
ब्यौरा 

इसके
अलावा
वित्त
विभाग
ने
एक
अलग
आदेश
में
सभी
विभागों
से
उनके
विभाग
की
तरफ
से
पिछली
वित्तीय
वर्ष
और
वर्तमान
वर्ष
में
रोजगार
सजृन
के
लिए
किए
प्रयासो,
कितनी
नौकरियां
दी
से
संबंधित
ब्यारो
भी
मांगा
है।
प्रदेश
के
वित्त
मंत्री
और
उपमुख्यमंत्री
जगदीश
देवड़ा
इसका
पूरा
लेखा
जोखा
बजट
सत्र
के
दौरान
सदन
में
रखेंगे।
प्रदेश
के
विभिन्न
विभागों
की
तरफ
से
दिए
गए
रोजगार
की
जानकारी
वित्त
मंत्री
के
बजट
भाषण
में
रहेगी।
वित्त
विभाग
ने
विभागों
से
नौकरी
देने
की
तथ्यात्मक
जानकारी,
पद,
श्रेणी
और
वेतनमान
की
जानकारी
मांगी
है।
इसके
अलावा
वित्त
विभाग
ने
पिछले
बजट
के
व्यय
और
योजनाओं
की
स्थिति
की
जानकारी
भी
मांगी
है।