NCR Railway : लिफ्ट, एस्केलेटर और लगेज ट्रॉली पर विज्ञापन से भी कमाई करेगा रेलवे, तीन वर्ष का होगा अनुबंध May 21, 2024 by cntrks आम के आम और गुठलियों के भी दाम, आपने यह कहावत जरूर सुनी होगी। रेलवे इसको चरितार्थ करने जा रहा है। अब रेलवे स्टेशनों पर लगी लिफ्ट, एस्केलेटर आदि पर विज्ञापन से भी कमाई करेगा। उत्तर मध्य रेलवे इस व्यवस्था को लागू करने के लिए पहल कर रहा है।