क्या है स्टारलिंक इंटरनेट, जिसके लिए भागे-भागे फिर रहे हैं एलन मस्क, कैसे काम करेगा, कितनी होगी स्पीड

क्या है स्टारलिंक इंटरनेट, जिसके लिए भागे-भागे फिर रहे हैं एलन मस्क, कैसे काम करेगा, कितनी होगी स्पीड


नई
दिल्ली.

टेस्ला
और
स्पेसएक्स
के
सीईओ
एलन
मस्क
(Elon
Musk)
अपनी
स्टारलिंक
(Starlink)
इंटरनेट
सर्विस
को
श्रीलंका
में
शुरू
कर
सकते
हैं.
ऐसा
मस्क
द्वारा
भारत
की
अपनी
यात्रा
रद्द
करने
और
इसके
बजाय
चीन
और
इंडोनेशिया
का
दौरा
करने
के
बाद
हुआ
है.
टेक
अरबपति
ने
हाल
ही
में
बाली
में
10वें
वर्ल्ड
वाटर
फोरम
में
श्रीलंका
के
राष्ट्रपति
रानिल
विक्रमसिंघे
से
मुलाकात
की.
उनके
इस
कदम
को
स्टारलिंक
सर्विस
के
लिए
मौके
तलाशने
के
रूप
में
देखा
जा
रहा
है.

एलन
मस्क
की
ओर
से
सोमवार
(20
मई)
को
कहा
गया
कि
स्टारलिंक
की
इंटरनेट
सेवाएं
अब
फिजी
में
भी
उपलब्ध
हैं.
एक
दिन
पहले
यानी
19
मई
को
स्टारलिंक
की
ओर
से
इंडोनेशिया
में
इंटरनेट
सेवाएं
शुरू
की
गई
थी.
स्टारलिंक
हाई-स्पीड
इंटरनेट
सर्विस
फिजी
के
300
से
ज्यादा
आईलैंड
पर
उपलब्ध
है.
फिजी
99
वां
देश
है,
जहां
स्टारलिंक
की
इंटरनेट
सेवाएं
शुरू
हुई
हैं.
आइए
जानते
हैं
कि
सैटेलाइट
बेस्ट
इंटरनेट
सर्विस

स्टारलिंक
क्या
है,
इसकी
स्पीड
और
यह
कैसे
काम
करता
है. 


स्टारलिंक
क्या
है?

स्टारलिंक
हजारों
सैटेलाइट
का
एक
ग्रुप
है
जो
धरती
के
काफी
करीब
लगभग
550
किमी
की
दूरी
पर
है
और
इसकी
परिक्रमा
करते
हैं
और
पूरे
विश्व
को
कवर
करते
हैं.
स्टारलिंक
सैटेलाइट
अन्य
जियोस्टेशनरी
सैटेलाइट
की
तुलना
में
कम
ऑर्बिट
में
हैं,
जिससे
तेज
इंटरनेट
कनेक्टिविटी
देना
काफी
आसान
हो
जाता
है.


कैसे
करता
है
काम?

आपका
इंटरनेट
सर्विस
प्रोवाइडर
एक
हाई-फ्लाइंग
सैटेलाइट
को
सिग्नल
भेजता
है
जो
इसे
आपके
जरिए
स्थापित
एंटीना
से
बाउंस
करता है.
फिर
सिग्नल
एक
मॉडेम
को
भेजा
जाता
है,
जो
आपके
घर
में
स्थापित
होता
है
और
इंटरनेट
कनेक्टिविटी
को
चालू
कर
देता
है. स्टारलिंक
में
कोई
केबल
नहीं
होने
की
वजह
से
दूरदराज
के
इलाकों
में
इसका
इस्तेमाल
हो
सकता
है.


स्टारलिंक
की
स्पीड

स्टारलिंक
का
इस्तेमाल
करने
वाले
आमतौर
पर
25
और
220
एमबीपीएस
के
बीच
डाउनलोड
स्पीड
पाते
हैं.
ज्यादातर
यूजर्स
100
एमबीपीएस
से
ज्यादा
की
स्पीड
भी
पाते
हैं.
स्टारलिंक
का
दावा
है
कि
अपलोड
स्पीड
आमतौर
पर
5
से
20
एमबीपीएस
के
बीच
होती
है.


सस्ता
नहीं
है
स्टारलिंक

अमेरिका
में
स्टारलिंक
120
डॉलर
प्रति
माह
से
शुरू
होता
है
और
प्लान
के
मुताबिक
यह
5,000
डॉलर
तक
जा
सकता
है.
इक्विपमेंट
कॉस्ट
500
डॉलर
से
शुरू
होती
है
और
2,500
डॉलर
तक
जाती
है.


FIRST
PUBLISHED
:

May
21,
2024,
16:24
IST