जेपी नड्डा का कांग्रेस चीफ पर निशाना, बोले- वो सिर्फ एक परिवार की सेवा कर रहे

जेपी नड्डा का कांग्रेस चीफ पर निशाना, बोले- वो सिर्फ एक परिवार की सेवा कर रहे


हाइलाइट्स


मल्लिकार्जुन
खड़गे
मौजूदा
वक्‍त
पर
कांग्रेस
चीफ
हैं.


नड्डा
ने
कहा
कि
खड़गे
एक
परिवार
की
सेवा
कर
रहे
हैं.


7वें
चरण
की
वोटिंग
एक
जून
को
होनी
है.


नई
दिल्‍ली.

बीजेपी
अध्‍यक्ष
जेपी
नड्डा
ने
7वें
चरण
की
वोटिंग
से
एक
दिन
पहले
न्‍यूज18
इंडिया
को
एक्‍सक्‍लूसिव
इंटरव्‍यू
दिया.
इस
दौरान
उन्‍होंने

सिर्फ
कांग्रेस
पार्टी
पर
निशाना
साधा
बल्कि
वो
कांग्रेस
अध्‍यक्ष
मल्लिकार्जुन
खड़गे
पर
भी
खूब
बरसे.
नड्डा
ने
अमिश
देवगन
को
दिए
इंटरव्‍यू
में
बिना
नाम
लिए
खड़गे
के
लिए
कहा
कि
वो
जमीन
से
कट
चुके
हैं.
वो
सिर्फ
एक
परिवार
की
सेवा
कर
रहे
हैं.
जमीनी
स्तर
का
उन्‍हें
अंदाजा
है
ही
नहीं.
उन्‍होंने
कहा
कि
ये
एक
विचार
शून्य
पार्टी
है,
जहां
कोई
बताने
वाला
नहीं
है.

पीएम
नरेंद्र
मोदी
इस
वक्‍त
कन्‍याकुमारी
में
ध्‍यान
कर
रहे
हैं.
कांग्रेस
की
तरफ
से
चुनाव
आयोग
से
पीएम
के
ध्‍यान
की
कवरेज
को
रोकने
के
लिए
शिकायत
की
गई
है.
इस
संबंध
में
जब
जेपी
नड्डा
से
सवाल
किया
गया
तो
उन्‍होंने
कहा,
‘मोदीजी
को
जब
भी
मौका
मिलता
है
साधना
करते
हैं..
जो
ध्यान
करते
हैं,
उन्‍हें
ही
पता
है,
जो
पासरबाई
हैं
उन्हे
क्या
पता.
जनता
मोदीजी
को
अत्यंत
प्रेम
करती
है,
उनके
नेतृत्‍व
में
देश
चले
यही
चाहता
है.
उत्तर
भारत
छोड़ें
केरल,
तमिलनाडु
में
लोगों
को
पीएम
के
लिए
प्यार
है..
मूड
ऑफ
नेशन
मोदीजी
के
लिए
है.’

यह
भी
पढ़ें:- गांधी
जी
ने
जिस
पार्टी
को
अपने
खून
से
सींचा,
वो
साउथ
अफ्रीका
में
पहली
बार
हार
रही
चुनाव,
30
साल
की
बादशहत
खत्‍म!

जेपी
नड्डा
ने
कहा
कि
गम
भुलाने
के
लिए
गालिब
ख्याल
अच्छा
है,
जमीन
से
कट
चुके
हैं,
परिवार
की
सेवा
कर
रहे
हैं.
मोदीजी
के
नेतृत्‍व
में
सरकार

रही
है,
उनका
जो
एजेंडा
है,
उसको
फॉलो
कर
रहे
हैं,
हम
पीएम
का
विजन
फालो
करेंगे.
बीजेपी
अध्‍यक्ष
ने
पीएम
मोदी
के
ध्‍यान
के
विरोध
पर
कहा
कि
मुझे
इसमें
कोई
चुभनेवाली
बात
नहीं
लगी.
जब
सामनेवाला
शख्स
स्तरविहीन
हो
तो
हमें
चिंता
होती
है.
विपक्ष
देश
के
विरोधियों
को
पनपाने
का
काम
कर
रहा
है,
इसलिए
हमें
चिंता
है.
वो
राष्ट्र
विरोधी
ताकतों
के
समर्थक
हैं.
विपक्ष
फ्रस्टेट
हो
रहा
है.

Tags:

2024
Lok
Sabha
Elections
,

BJP
,

Indian
National
Congress
,

Jp
nadda
,

Mallikarjun
kharge