Jammu Bus Accident: हाथरस के 10 लोगों ने गंवाईं जान, ट्रेन से 1 जून को लाए जाएंगे शव और घायल June 1, 2024 by cntrks जम्मू के अखनूर में हुए बस हादसे में मरने वाले 22 लोगों में दो और की पहचान हाथरस निवासी ऋषिपाल और जयप्रकाश के रूप में हुई है। हादसे में हाथरस के 10 और अलीगढ़ के 12 लोगों की मौत हुई है।