आंधी-तूफान और बारिश के बाद भी उत्‍तर भारत में भीषण गर्मी, उबल रही दिल्‍ली

आंधी-तूफान और बारिश के बाद भी उत्‍तर भारत में भीषण गर्मी, उबल रही दिल्‍ली


नई
दिल्‍ली.

आंधी-तूफान
और
हल्‍की
बारिश
के
बावजूद
उत्‍तर
भारत
के
लोगों
को
भीषण
गर्मी
से
छुटकारा
नहीं
मिला
है.
दिल्‍ली
एनसीआर
समेत
देश
के
उत्‍तरी
हिस्‍सों
में
तेज
हवा
के
साथ
बारिश
हुई
थी.
लोगों
को
उम्‍मीद
थी
कि
इससे
चुभने
वाली
गर्मी
से
राहत
मिलेगी,
पर
ऐसा
नहीं
हुआ.
झांसी
से
लेकर
ओडिशा
के
बोलांगिर
और
हिमाचल
के
ऊना
से
लेकर
मध्‍य
प्रदेश
के
खजुराहो
तक
हीट
वेव
और
लू
के
थपेड़े
झेलते
रहे.
राजस्‍थान,
हरियाणा,
दिल्‍ली
एनसीआर,
बिहार,
झारखंड,
उत्‍तराखंड,
छत्‍तीसगड़
जैसे
प्रदेशों
में
अधिकांश
जगहों
पर
तापमान
40
के
पार
रहा.
कुछ
जगहों
पर
तो
अधिकतम
तापमान
45
डिग्री
सेल्सियस
से
भी
ऊपर
चला
गया.
दूसरी
तरफ,
दक्षिण
भारत
और
पूर्वोत्‍तर
में
मौसम
का
मिजाज
बदला
हुआ
है.
सालों
के
बाद
देश
के
दक्षिणी
और
उत्‍तर-पूर्व
के
हिस्‍सों
में
दक्षिण-पश्चिम
मानसून
एक
साथ
सक्रिय
हुआ
है.
मौसम
विभाग
(IMD)
ने
इन
क्षेत्रों
में
भारी
से
बहुत
भारी
बारिश
होने
का
पूर्वानुमान
जताया
है.


FIRST
PUBLISHED
:

June
1,
2024,
06:50
IST