
जयपुर.
राजस्थान
में
तापमापी
पारे
के
तेवर
अब
कुछ
नरम
पड़े
हैं.
प्रदेश
के
सभी
शहरों
का
तापमान
48
डिग्री
से
नीचे
आ
गया
है.
आज
से
प्रदेश
के
गर्मी
से
मामूली
राहत
मिलने
के
आसार
हैं.
मौसम
विभाग
ने
आज
भरतपुर,
जयपुर
और
बीकानेर
संभाग
में
हल्की
बारिश
के
आसार
जताए
हैं.
राजस्थान
में
शुक्रवार
को
करौली
सर्वाधिक
गर्म
रहा.
वहां
तापमान
47.6
डिग्री
सेल्सियस
दर्ज
किया
गया
है.
चूरू,
बाड़मेर
और
जैसलमेर
में
तापमान
में
काफी
गिरावट
दर्ज
की
गई
है.
मौसम
विभाग
के
अनुसार
शुक्रवार
को
अजमेर,
जयपुर,
जोधपुर
और
बीकानेर
संभाग
में
हीटवेट
के
कारण
काफी
गर्मी
रही.
इन
इलाके
में
कई
जिलों
में
तापमान
43
से
46
डिग्री
के
बीच
दर्ज
किया
गया
है.
सर्वाधिक
न्यूनतम
तापमान
भी
पश्चिमी
राजस्थान
के
चूरू
में
34.2
डिग्री
सेल्सियस
रहा.
यह
सामान्य
से
6.7
डिग्री
ऊपर
रहा.
लेकिन
आज
से
गर्मी
में
कुछ
राहत
मिलने
के
आसार
हैं.
राजस्थान
के
प्रमुख
शहरों
का
तापमान
करोली-
47.6
डिग्री
सेल्सियस
श्रीगंगानगर-
47.3
संगरिया-
46.7
वनस्थली-
46.6
अलवर-
46.6
धौलपुर-
46.4
चूरू-
46.2
फतेहपुर
46.1
पिलानी-
46.5
जैसलमेर-
45.0
बाड़मेर-
43.4
13
जिलों
में
हल्की
बारिश
का
अलर्ट
मौसम
विभाग
के
अनुसार
कई
दिनों
बाद
आज
ऐसा
दिन
आया
है
जब
हीटवेव
की
चलने
की
संभावना
नहीं
है.
यह
प्रदेश
के
लिए
राहत
की
बात
है.
मौसम
विभाग
ने
आज
कई
जिलों
में
हल्की
बारिश
का
येलो
अलर्ट
जारी
किया
है.
इस
अलर्ट
के
अनुसार
आज
13
जिलों
में
हल्की
बारिश
हो
सकती
है.
जयपुर
में
आज
सुबह
से
बादल
छाए
हुए
हैं.
इससे
गर्मी
से
मामूली
राहत
मिली
हुई
है.
राजस्थान
में
गर्मी
से
दर्जनों
लोग
जान
गंवा
चुके
हैं
राजस्थान
में
बीते
10
दिन
से
गर्मी
ने
कोहराम
मचा
रखा
है.
नौतपे
की
शुरुआत
के
बाद
तो
गर्मी
जानलेवा
हो
गई.
प्रदेशभर
में
भीषण
गर्मी
से
अब
तक
दर्जनों
लोगों
की
जान
जा
चुकी
है.
पूरे
प्रदेश
में
हीट
स्ट्रोक
के
मरीजों
की
तादाद
चार
हजार
के
पार
हो
गई.
प्रदेश
में
बिजली
और
पानी
के
लिए
मारामारी
मची
रही.
अब
कहीं
जाकर
गर्मी
से
राहत
मिलने
की
खबर
आई
है.
Tags:
Jaipur
news,
Rajasthan
news,
Weather
Alert
FIRST
PUBLISHED
:
June
1,
2024,
07:11
IST