UPSC Success Story: छूट गई नौकरी, 5 बार यूपीएससी परीक्षा में फेल, नहीं टूटा हौसला, पढ़िए 4 IAS अफसरों की कहानियां


01

File Photo

IAS
in
Last
Attempt:
यूपीएससी
परीक्षा
दुनिया
की
तीसरी
सबसे
कठिन
परीक्षा
है.
कुछ
अभ्यर्थी
अपने
पहले
अटेंप्ट
में
इसे
पास
कर
लेते
हैं,
लेकिन
कुछ
को
अफसर
बनने
में
कई
सालों
का
लंबा
वक्त
लग
जाता
है.
हमारे
सामने
टीना
अंबानी,
शाह
फैसल
जैसे
कई
आईएएस
अधिकारियों
के
उदाहरण
हैं,
जिन्होंने
अपने
पहले
अटेंप्ट
में
ही
यूपीएससी
सीएसई
परीक्षा
पास
कर
ली
थी.
इन्हीं
के
बीच
हमारे
पास
कुछ
ऐसे
उदाहरण
भी
हैं,
जिन्होंने
लगातार
5
असफल
अटेंप्ट्स
के
बाद
भी
अपना
हौसला
नहीं
खोया
और
छठे
में
सफल
होकर
आईएएस
अफसर
बन
गए.
इन
अफसरों
ने
यूपीएससी
एस्पिरेंट्स
के
लिए
खास
मिसाल
पेश
की
है.