Umaria News: पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने शिकायतकर्ता से की अभद्रता, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल

विस्तार

मानपुर
विधानसभा
मुख्यालय
में
बन
रही
बाईपास
सड़क
का
मामला
अब
अभद्रता
तक
पहुंच
चुका
है।
जहां
एक
ओर
खुलेआम
ठेकेदार
द्वारा
भ्रष्टाचार
को
अंजाम
दिया
जा
रहा
है,
इतना
ही
नहीं
सड़क
किनारे
बसे
लोगों
के
साथ
भेदभाव
करते
हुए
टेढ़ी
मेढ़ी
सड़क
का
निर्माण
करते
हुए
किसी
की
तरफ
कम
तो
किसी
के
तरफ
ज्यादा
दबाया
जा
रहा
है।
जिसकी
शिकायत
करने
पर
पी
डब्लू
डी
विभाग
के
जिला
अधिकारी
ठेकेदार
का
पक्ष
लेते
हुए
शिकायत
कर्ता
से
ही
भिड़
गए
और
खुलेआम
अभद्रता
करते
हुए
देख
लेने
की
धमकी
देने
लगे।
जिसका
ऑडियो
वायरल
हो
रहा
है।

बताया
जाता
है
कि
शिकायतकर्ता
भागीरथी
भट्ट
निवासी
मानपुर
द्वारा
मानपुर
थाना
समेत
जिला
कलेक्टर
को
एक
लिखित
शिकायत
दर्ज
कराते
हुए
जानकारी
दी
कि
बाईपास
सड़क
निर्माण
ठेकेदार
द्वारा
द्वेषभावना 
रखते
हुए
सड़क
की
चौड़ाई
एक
तरफ
ज्यादा
बढ़ाया
जा
रहा
है
और
एक
तरफ
कम
जिसकी
शिकायत
पर
निर्णय
हुआ
था
कि
सड़क
को
सीधा
बनाया
जाए
ना
की
घुमा
फिरा
कर।
जिसके
बाद
मौकास्थल
को
छोड़
बैंक
हिस्सों
में
सड़क
निर्माण
कार्य
जारी
रखा
गया।

इसी
दौरान
बीते
दिनों
जब
ठेकेदार
द्वारा
उक्त
सड़क
को
सीधा

करके
टेढ़ा
मेढ़ा
बनाने
लगा,
तभी
मौके
पर
जा
कर
पूंछने
पर
पता
चला
कि
जिले
के
जिम्मेदार
से
जो
आदेश
मिला
है,
उनके
अनुसार
काम
किया
जा
है,
इतने
में
जब
पीड़ित
पक्ष
द्वारा
जिला
कार्यपालन
यंत्री
से
फोन
पर
संपर्क
कर
मौके
वारदात
की
जानकारी
दी
गई
तो
उन्होंने
पहले
बात
को
बड़े
ही
गौर
से
सुना
उसके
बाद
अचानक
भड़क
पड़े
और
अभद्रता
करने
लगे।


विज्ञापन

इतना
ही
नहीं
उनके
द्वारा
साफ
शब्दों
में
कहा
गया
कि
मैं
कलेक्टर
रैंक
का
अधिकारी
हूं
कहते
हुए
गलियों
की
बौछार
कर
दी
और
देख
लेने
की
धमकी
दी
गई।
उक्त
घटना
से
आहत
होकर
पीड़ित
परिवार
सदमे
में
है
जिनके
द्वारा
तत्काल
मानपुर
थाना
पहुंच
कर
घटना
की
एक
लिखित
शिकायत
देते
हुए
थाना
प्रभारी
को
अवगत
कराया।
जिसके
बाद
जिला
कलेक्टर

अन्य
जिम्मेदारों
तक
शिकायत
पहुंचाई
गई
है।