फ्लैट में मृत मिलीं दो  बहनें: पहले छोटी और फिर बड़ी ने तोड़ा दम, खराब था कमरे का एसी; नहीं था वेंटिलेशन

फ्लैट में मृत मिलीं दो  बहनें: पहले छोटी और फिर बड़ी ने तोड़ा दम, खराब था कमरे का एसी; नहीं था वेंटिलेशन
आगरा के शाहगंज में दो बहनों की मौत हो गई। दोनों के शव चार दिन से फ्लैट में पड़े हुए थे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर लाशों को निकाला, तो दुर्गंध की वजह से लोग भी दूर हट गए।