फ्लैट में मृत मिलीं दो बहनें: पहले छोटी और फिर बड़ी ने तोड़ा दम, खराब था कमरे का एसी; नहीं था वेंटिलेशन June 1, 2024 by cntrks आगरा के शाहगंज में दो बहनों की मौत हो गई। दोनों के शव चार दिन से फ्लैट में पड़े हुए थे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर लाशों को निकाला, तो दुर्गंध की वजह से लोग भी दूर हट गए।