Kanpur Weather: 35 साल बाद एक सप्ताह से लगातार पारा 45 डिग्री के पार, दो से पांच जून के बीच बूंदाबांदी के आसार June 1, 2024 by cntrks कानपुर में पश्चिमी विक्षोभ की आहट और तेज हवाओं के चलते पिछले 24 घंटे के बीच 1.4 डिग्री कम हुआ तापमान शुक्रवार को फिर से 48 डिग्री के पार चला गया।