
हाइलाइट्स
सोने
में
50
रुपये
की
तेजीचांदी
500
रुपये
टूटीमिस्ड
कॉल
से
जानें
सोने
का
रेट
नई
दिल्ली.
भारतीय
सर्राफा
बाजार
में
आज
यानी
31
मई
को
सोना
महंगा
हुआ
है
और
चांदी
सस्ती
हुई
है.
दस
ग्राम
सोना
महंगा
होकर
72,750
रुपये
का
हो
गया
है.
एक
किलो
चांदी
84,500
रुपये
में
बिक
रही
है.
एचडीएफसी
सिक्योरिटीज
(HDFC
Securities)
ने
यह
जानकारी
दी
है.
दिल्ली
सर्राफा
बाजार
में
शुक्रवार
को
सोने
का
भाव
50
रुपये
की
तेजी
के
साथ
72,900
रुपये
प्रति
10
ग्राम
पर
बंद
हुआ.
पिछले
कारोबारी
सत्र
में
सोने
की
कीमत
72,850
रुपये
प्रति
10
ग्राम
थी.
आज
कितने
पर
पहुंच
गई
चांदी?
हालांकि,
चांदी
की
कीमत
500
रुपये
टूटकर
95,500
रुपये
प्रति
किलोग्राम
रही.
गुरुवार
को
यह
96,000
रुपये
प्रति
किलोग्राम
पर
बंद
हुई
थी.
एचडीएफसी
सिक्योरिटीज
के
कमोडिटीज
के
सीनियर
एनालिस्ट
सौमिल
गांधी
ने
कहा,
‘दिल्ली
के
बाजारों
में
हाजिर
सोने
की
कीमत
(24
कैरेट)
72,900
रुपये
प्रति
10
ग्राम
रही,
जो
पिछले
बंद
भाव
से
50
रुपये
ज्यादा
है.’
विदेशी
बाजारों
में
सोने
की
कीमत
में
तेजी
विदेशी
बाजारों
में
कॉमेक्स
में
हाजिर
सोना
2,341
डॉलर
प्रति
औंस
पर
रहा,
जो
पिछले
बंद
भाव
से
2
डॉलर
ज्यादा
है.
हालांकि,
चांदी
की
कीमत
31.20
डॉलर
प्रति
औंस
रही.
पिछले
कारोबारी
सत्र
में
यह
31.65
डॉलर
प्रति
औंस
पर
बंद
हुआ
था.
मिस्ड
कॉल
से
सोने
का
रेट
जानना
है
बेहद
आसान
उल्लेखनीय है
कि
आप
इन
रेट्स
को
आसानी
से
घर
बैठे
पता
लगा
सकते
हैं.
इसके
लिए
आपको
सिर्फ
इस
नंबर
8955664433
पर
मिस्ड
कॉल
देना
है
और
आपके
फोन
पर
मैसेज
आ
जाएगा,
जिसमें
आप
लेटेस्ट
रेट्स
चेक
कर
सकते
हैं.
Tags:
22
carat
gold,
24
carat
gold,
Gold
price,
Gold
Price
Today,
Silver
price,
Silver
Price
Today
FIRST
PUBLISHED
:
May
31,
2024,
19:53
IST