Khargone: पहले पति ने लगाया फांसी का फंदा…फिर पत्नी भी झूली मौत के फंदे पर; पीछे छोड़ गए दो माह की बेटी

After the husband hanged himself, the wife also hanged herself

मृतक
पति
पत्नी

विस्तार

खरगोन
नगर
के
जैतापुर
पुलिस
चौकी
क्षेत्र
में
पति,
पत्नी
की
फांसी
लगाकर
आत्महत्या
करने
का
दुःखद
मामला
सामने
आया
है।
पति
के
फांसी
लगाने
के
महज
घण्टे
भर
बाद
पत्नी
ने
भी
फांसी
लगा
ली।
अचानक
बहू,
बेटे
का
इतना
बड़ा
कदम
उठाने
से
परिवार
में
मातम
पसरा
हुआ
है।
दोनों
का
शुक्रवार
सुबह
पीएम
कराया
गया।
मिली
जानकारी
के
अनुसार
गोविंद
पिता
कन्हैया
ने
गुरुवार
देर
शाम
अपने
ही
घर
की
छत
पर
फांसी
लगाकर
आत्महत्या
कर
ली
थी।
परिजनों
की
नजर
पड़ने
पर
उसे
बेहोशी
की
हालत
में
जिला
अस्पताल
ले
जाया
गया,
जहां
आईसीयू
में
इलाज
के
दौरान
उसने
दम
तोड़
दिया।


पति
की
मौत
के
बाद
पत्नी
ने
भी
लगाया
मौत
का
फंदा

पति
की
मौत
के
बाद
पत्नी
सीता
भी
अचानक
अस्पताल
से
रात
करीब
साढ़े
दस
बजे
कहीं
चली
गई।
परिजन
रातभर
उसे
तलाश
करते
रहे,
लेकिन
वह
नहीं
मिली।
इसके
बाद
में
उसकी
गुमशुदगी
की
रिपोर्ट
लिखाने
परिजन
थाने
भी
गए,
जहां
उन्हें
पहले
अच्छी
तरह
से
ढूंढ
लेने
की
बात
कही
गयी,
जिस
पर
परिजन
उसे
ढूंढते
रहे।
हालांकि
शुक्रवार
सुबह
उसे
राहगीरों
ने
खण्डवा
रोड
आदर्श
नगर
के
पास
नीम
के
पेड़
पर
बने
फंदे
पर
लटका
हुआ
देखकर
पुलिस
को
सूचना
दी।
वहीं
मिली
जानकारी
के
अनुसार
मृतक
गोविंद
सहित
पूरा
परिवार
खण्डवा
रोड
पर
एक
जिनिग
फैक्ट्री
की
चाल
में
रहता
है
और
सभी
खेतिहर
मजदूर
हैं।
मृतक
दंपति
की
दो
माह
की
एक
बेटी
भी
है
और
घटना
के
पहले
दोनों
के
बीच
किसी
बात
को
लेकर
कुछ
विवाद
हुआ
था।
वहीं
पुलिस
अब
इस
पूरे
मामले
की
जांच
में
जुटी
है।


घंटे
भर
बाद
बहू
ने
भी
लगा
ली
फांसी

मृतक
के
पिता
कन्हैया
ने
बताया
कि
उनके
बेटे
का
नाम
गोविंद
और
बहू
का
नाम
सीता
था
और
वो
लोग
काजलपुरा
में
रहते
हैं।
उन्होंने
बताया
कि
वो
तो
खेत
गए
हुए
थे
और
शाम
को
7
बजे
बेटे
को
रोटी
खाने
भेजा
तो
उसने
छत
पर
सोने
की
बात
कही
थी।
फिर
थोड़ी
देर
बाद
वो
लटक
गया।
उसके
1
घंटे
बाद
सब
सरकारी
अस्पताल
में
थे।
वहां 
बहू
भी
बैठी
हुई
थी
और
वो
वहां
से
भाग
गई,
जिसे
हमने
ढूंंढने
की
कोशिश
की
लेकिन
वो
नहीं
मिली।


विज्ञापन