चेन्‍नई से मुंबई जाने वाली IndiGo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी

चेन्‍नई से मुंबई जाने वाली IndiGo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी


नई
दिल्‍ली.

चेन्‍नई
से
मुंबई
के
लिए
उड़ान
भरने
वाली
IndiGo
की
फ्लाइट
को
लेकर
बड़ी
खबर
सामने
आई
है.
फ्लाइट
के
क्रू
मेंबर
को
एक
चिट्ठी
मिली
जिसमें
विमान
को
बम
से
उड़ाने
की
धमकी
दी
गई.
बम
की
धमकी
मिलने
के
तुरंत
बाद
सुरक्षा
एजेंसियां
सतर्क
हो
गईं
और
मामले
की
छानबीन
शुरू
कर
दी.
सबसे
पहले
इंडिगो
की
फ्लाइट
में
सवार
सभी
यात्रियों
को
सुरक्षित
उतारा
गया
और
विमान
की
तलाशी
ली
गई.
विमान
को
एयरपोर्ट
पर
आइसोलेट
कर
आगे
की
कार्रवाई
की
जा
रही
है.
बता
दें
कि
यह
कोई
पहला
मामला
नहीं
है,
जब
किसी
विमान
को
उड़ाने
की
धमकी
दी
गई
है.
इससे
पहले
भी
इस
तरह
की
धमकियां
दी
जा
चुकी
हैं.


FIRST
PUBLISHED
:

June
1,
2024,
10:27
IST