Ujjain News: खाने के बाद बीमार हुए चिकित्सक ने पत्नी, ससुर व सालों पर लगाये गंभीर आरोप; पुलिस को दिया बयान

Ujjain
News:
ईदगाह
क्षेत्र
में
रहने
वाले
एक
डॉक्टर
की
कल
दोपहर
भोजन
करने
के
बाद
कानीपुरा
क्षेत्र
में
अचानक
तबीयत
बिगड़
गई
थी
और
उन्हें
जिला
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
था।
आज
सुबह
पुलिस
जब
बयान
लेने
पहुंची
तो
उन्होंने
अपनी
पत्नी,
ससुर
और
सालों
पर
संपत्ति
हड़पने
के
लिए
जान
से
मारने
के
प्रयास
करने
के
आरोप
लगाये।

doctor who fell ill after eating made serious allegations against his wife, father-in-law and brother-in-law

बीमार
हुए
चिकित्सक


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

चिमनगंज
मंडी
थाना
पुलिस
ने
बताया
कि
ईदगाह
स्थित
सागर
कॉलोनी
निवासी
डॉ.
रईस
खान
पिता
गफूर
खान
की
कल
दोपहर
बाद
घर
से
निकलने
के
उपरांत
कानीपुरा
मार्ग
पर
अचानक
तबीयत
बिगड़
गई
थी
और
उन्हें
उल्टियां
होने
लगी
थी।

रईस
खान
ने
पुलिस
को
बताया
कि
तबीयत
बिगड़ने
पर
उनके
दो
दोस्त
आदिल
और
कुनाल
उन्हें
उपचार
के
लिए
जिला
अस्पताल
में
लेकर
पहुंचे
थे।
डॉ.
रईस
खान
का
तराना
में
क्लिनिक
और
मकान
भी
है।
वहीं
उज्जैन
में
भी
उनका
घर
है।
उन्होंने
बयान
में
आरोप
लगाया
कि
उनके
पत्नी,
ससुर
और
दोनों
सालें
कई
दिनों
से
उनकी
संपत्ति
हड़पना
चाहते
हैं।
इसी
के
चलते
कल
दोपहर
खाने
में
उन्हें
कुछ
मिलाकर
दिया
गया
था,
जिसके
बाद
उनकी
तबीयत
बिगड़ी
थी।
पुलिस
बयान
लेने
के
बाद
मामले
में
आगे
की
जांच
कर
रही
है।