Weather: मुरादाबाद में गर्मी से बेहाल हुए लोग, 44 डिग्री पार पहुंचा तापमान, बारिश के आसार June 1, 2024 by cntrks नौतपा के दौरान जिले में गर्मी का सितम लगातार जारी है। लू के थपेड़े दिन में ही नहीं, बल्कि रात में भी बेहाल कर रहे हैं। दिन में लोगों को चैन नहीं मिल रहा और रात में सुकून से सो नहीं पा रहे हैं।