

गौरव
वल्लभ
कांग्रेस
पार्टी
के
नेता
गौरव
वल्लभ
ने
पार्टी
के
सभी
पदों
से
इस्तीफा
दे
दिया
है.
उन्होंने
कहा
है
कि
कांग्रेस
पार्टी
आज
जिस
प्रकार
से
दिशाहीन
होकर
आगे
बढ़
रही
है
उसमें
वह
खुद
को
सहज
महसूस
नहीं
कर
पा
रहे
हैं.
वह
ना
तो
सनातन
विरोधी
नारे
लगा
सकते
हैं
और
ना
ही
सुबह-शाम
देश
के
वेल्थ
क्रिएटर्स
को
गाली
दे
सकते
हैं
इसलिए
वह
कांग्रेस
पार्टी
के
सभी
पदों
व
प्राथमिक
सदस्यता
से
इस्तीफा
दे
रहे
हैं.
कांग्रेस
पार्टी
आज
जिस
प्रकार
से
दिशाहीन
होकर
आगे
बढ़
रही
है,उसमें
मैं
ख़ुद
को
सहज
महसूस
नहीं
कर
पा
रहा.मैं
ना
तो
सनातन
विरोधी
नारे
लगा
सकता
हूं
और
ना
ही
सुबह-शाम
देश
के
वेल्थ
क्रिएटर्स
को
गाली
दे
सकता.इसलिए
मैं
कांग्रेस
पार्टी
के
सभी
पदों
व
प्राथमिक
सदस्यता
से
इस्तीफ़ा
दे
रहाहूं
pic.twitter.com/Xp9nFO80I6—
Prof.
Gourav
Vallabh
(@GouravVallabh)
April
4,
2024
यह
खबर
अभी-अभी
ब्रेक
हुई
है.
इस
खबर
को
हम
अपडेट
कर
रहे
हैं.
हमारी
कोशिश
है
कि
आपके
पास
सबसे
पहले
जानकारी
पहुंचे.
इसलिए
आपसे
अनुरोध
है
कि
सभी
बड़े
अपडेट्स
जानने
के
लिए
इस
पेज
को
रीफ्रेश
कर
लें.
साथ
ही
हमारी
अन्य
स्टोरी
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें.