UP: तब पूर्वांचल में चली थी कांग्रेस की सुनामी, सभी सीटों पर था कब्जा; पार्टी ने छुआ था 400 का करिश्माई आंकड़ा April 4, 2024 by cntrks प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व के सहारे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने मौजूदा आम चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है, मगर कांग्रेस यह करिश्मा चार दशक पहले ही कर चुकी है।