BJP में शामिल हुए गौरव वल्लभ, सुबह दिया था कांग्रेस से इस्तीफा, राम मंदिर को लेकर कही ये बात

BJP में शामिल हुए गौरव वल्लभ, सुबह दिया था कांग्रेस से इस्तीफा, राम मंदिर को लेकर कही ये बात
BJP में शामिल हुए गौरव वल्लभ, सुबह दिया था कांग्रेस से इस्तीफा, राम मंदिर को लेकर कही ये बात


गौरव
वल्लभ
बीजेपी
में
शामिल
होगए

गौरव
वल्लभ
ने
कांग्रेस
अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन
खरगे
को
आज
सुबह
इस्तीफा
सौंप
दिया.
इस्तीफा
देते
वक्त
गौरव
वल्लभ
ने
कहा
कि
मैं
सनातन
विरोधी
नारे
नहीं
लगा
सकता.
जिस
के
बाद
अब
खबर
सामने
आई
है
कि
गौरव
वल्लभ
ने
बीजेपी
का
दामन
थाम
लिया
है.
साथ
ही
उन्होंने
इस्तीफा
देते
वक्त
सुबह
सोशल
मीडिया
पर
एक
पत्र
डाला
था,
जिस
पर
बात
करते
हुए
उन्होंने
कहा
कि
पत्र
में
मैंने
अपने
सारे
मुद्दे,
मन
की
बात
रख
दी.

गौरव
वल्लभ
ने
राम
मंदिर
पर
बोलते
हुए
कहा
कि
राम
मंदिर
उद्घाटन
में
कांग्रेस
ना
जाए
ये
मैं
स्वीकार
नहीं
कर
सकता.
इससे
पहले
भी
वल्लभ
ने
कहा
था
कि
सनातन
विरोधी
नारे
नहीं
लगा
सकता.
वल्लभ
ने
कहा
कि
मैंने
एक
पत्र
भी
सोशल
मीडिया
पर
डाला
और
अपनी
सारी
व्यथा
लिखी.
मेरा
दृष्टिकोण
हमेशा
से
रहा
है
कि
राम
मंदिर
बने
और
इसका
न्योता
भी
मिले
और
हम
जाए.
मुझे
लगता
है
कि
कांग्रेस
की
नीति
गलत
है.

सनातन
पर
क्या
बोले
वल्लभ

साथ
ही
वल्लभ
ने
कहा
कि
कोई
सनातन
के
गाली
दे
तो
मैं
चुप
नहीं
रह
सकता.
कांग्रेस
पार्टी
के
नेता
ने
सनातन
धर्म
पर
प्रश्न
उठाए.
मैने
सारी
व्यथा
इस
चिट्ठी
में
लिखा
है.
सनातन
को
गाली
देने
पर
चुप्पी
साध
लेते
है.
देश
में
वेल्थ
क्रिएटर
गलत
नहीं
हो
सकता.
इससे
पहले
उन्होंने
कहा
था
कि
सनातन
विरोधी
नारे
नहीं
लगा
सकता.