नई
दिल्ली.
दिल्ली
ट्रैफिक
पुलिस
ने
इस
साल
15
जून
तक
गलत
मार्ग
पर
वाहन
चलाने
को
लेकर
2,500
से
अधिक
लोगों
के
खिलाफ
मामले
दर्ज
किए
हैं.
ये
मामले
पिछले
साल
जारी
किए
गए
चालानों
से
लगभग
250
प्रतिशत
अधिक
हैं.
अधिकारियों
ने
रविवार
को
यह
जानकारी
दी.
अधिकारियों
ने
बताया
कि
इंदिरा
गांधी
अंतरराष्ट्रीय
हवाई
अड्डा
क्षेत्र
(IGI
Airport)
में
सबसे
अधिक
572
चालान
काटे
गए_
दिल्ली
ट्रैफिक
पुलिस
ने
बताया
कि
आंकड़े
बताते
हैं
कि
साल
2024
में
गलत
मार्ग
पर
वाहन
चलाने
को
लेकर
2,577
लोगों
के
खिलाफ
मामला
दर्ज
किया
गया
जो
वर्ष
2023
में
जारी
किए
गए
732
चालानों
से
काफी
अधिक
हैं.
यह
पिछले
वर्ष
की
तुलना
में
मामलों
में
लगभग
252
प्रतिशत
की
वृद्धि
दर्शाता
है.
इसके
अतिरिक्त
दिल्ली
यातायात
पुलिस
ने
2024
में
सबसे
अधिक
चालान
वाले
शीर्ष
10
यातायात
क्षेत्रों
का
विश्लेषण
किया.
बता
दें
कि
दिल्ली
में
गलत
दिशा
में
ड्राइविंग
करने
का
बेहद
खतरनाक
चलन
है.
ट्रैफिक
पुलिस
की
ओर
से
लगातार
इसको
लेकर
जागरुकता
अभियान
चलाया
जाता
है.
इसके
बावजूद
लोग
ट्रैफिक
नियमों
को
ताक
पर
रखकर
इस
तरह
से
वाहन
चलाते
हैं.
दिल्ली
में
कहां
कितने
मामले
अधिकारियों
ने
बताया
कि
सबसे
अधिक
572
चालान
इंदिरा
गांधी
अंतरराष्ट्रीय
हवाई
अड्डा
क्षेत्र
में
काटे
गए.
उन्होंने
कहा
कि
मयूर
विहार
क्षेत्र
में
344,
मधु
विहार
में
339,
कमला
मार्केट
में
215,
सिविल
लाइंस
में
195,
नरेला
में
194,
कोतवाली
में
178,
तिमारपुर
में
164,
कापसहेड़ा
में
86
और
कल्याणुरी
क्षेत्र
में
59
चालान
काटे
गए.
पहली
बारिश
में
ही
खुल
गई
पोल
दिल्ली-एनसीआर
में
मानसून
ने
अपना
रंग
दिखा
दिया
है.
दिल्ली,
नोएडा,
गाजियाबाद
समेत
पूरे
एनसीआर
में
शुक्रवार
तड़के
से
झमाझम
बारिश
हो
रही
है.
बारिश
की
वजह
से
मौसम
ठंडा-ठंडा,
कूल-कूल
हो
गया
है.
गर्मी
से
राहत
मिल
गई
है
और
दिल्ली-एनसीआर
का
मौसम
काफी
सुहाना
हो
गया
है.
शुक्रवार
की
सुबह
जब
दिल्लीवालों
की
नींद
खुली
तो
सड़कों
पर
जलसैलाब
दिखा.
जी
हां,
दिल्ली-एनसीआर
में
झमाझम
बारिश
की
वजह
से
सड़कों
पर
घुटनों
तक
पानी
आ
गया
है.
गाड़ियां
डूब
जा
रही
हैं.
कुछ
जगहों
पर
अब
ट्रैफिक
की
समस्या
देखी
जा
रही
है.
सुबह
से
ही
कई
जगहों
पर
जाम
दिख
रहा
है.
Tags:
Delhi
news,
Delhi
police,
Delhi
Traffic
Advisory
FIRST
PUBLISHED
:
June
30,
2024,
19:57
IST