10 घंटे में 153 MM बारिश से त्राहिमाम, IMD बोला- 4 दिनों तक राहत नहीं

10 घंटे में 153 MM बारिश से त्राहिमाम, IMD बोला- 4 दिनों तक राहत नहीं


अहमदाबाद.

गुजरात
के
कई
इलाकों
में
रविवार
को
भारी
बारिश
हुई,
जिससे
अहमदाबाद
और
सूरत
सहित
कुछ
शहरों
में
जलभराव
के
कारण
सामान्य
जनजीवन
अस्त
व्यस्त
हो
गया.
सूरत
जिले
के
पलसाना
तालुका
में
मात्र
10
घंटों
में
153
मिमी
बारिश
हुई,
जो
राज्य
में
सबसे
अधिक
बारिश
है.
अधिकारियों
ने
बताया
कि
भारी
बारिश
के
कारण
सूरत,
भुज,
वापी,
भरूच
और
अहमदाबाद
के
निचले
इलाकों
में
पानी
भर
जाने
के
कारण
यातायात
प्रभावित
हुआ,
जिससे
यात्रियों
को
कुछ
सड़कों
और
अंडरपास
से
यात्रा
करने
में
परेशानियों
का
सामना
करना
पड़ा.

मौसम
विभाग
(IMD)
के
मुताबिक,
गुजरात
में
अगले
चार
दिनों
तक
बारिश
जारी
रहने
की
संभावना
है.
राज्य
आपातकालीन
परिचालन
केंद्र
(SEOC)
ने
बताया
कि
रविवार
सुबह
6
बजे
से
शाम
4
बजे
के
बीच
मात्र
10
घंटों
में
43
तालुकों
में
40
मिमी
से
अधिक
बारिश
हुई,
जबकि
पलसाना
तालुका
में
153
मिमी
बारिश
हुई.
सूरत
जिले
के
चार
तालुकों
बारदोली,
सूरत
शहर,
कामरेज
और
महुवा
में
10
घंटों
में
क्रमशः
135
मिमी,
123
मिमी,
120
मिमी
और
119
मिमी
बारिश
दर्ज
की
गई.



दिल्‍ली
बारिश:
फ्लाइट
से
लेकर
बसों
तक
की
हालत
हो
गई
पतली,
पर
मेट्रो
की
हुई
बल्‍ले-बल्‍ले,
जानें
पूरा
मामला


मूसलाधार
बारिश
से
त्राहिमाम

गुजरात
के
वलसाड
जिले
के
वापी
में
117
मिमी,
सूरत
के
ओलपाड
में
116
मिमी,
वलसाड
तालुका
में
102
मिमी,
कपराडा
में
90
मिमी,
नवसारी
के
खेरगाम
में
88
मिमी,
भरूच
तालुका
में
86
मिमी,
धरमपुर
में
73
मिमी
और
मोरबी
तालुका
में
72
मिमी
बारिश
हुई.
गुजरात
के
अहमदाबाद
में
सुबह
6
बजे
से
शाम
4
बजे
के
बीच
62
मिमी
बारिश
हुई,
जिसके
कारण
कई
इलाकों
में
जलभराव
हो
गया.
भारत
मौसम
विज्ञान
विभाग
(आईएमडी)
के
अनुसार,
सौराष्ट्र
क्षेत्र
से
सटे
उत्तर-पूर्व
अरब
सागर
पर
चक्रवाती
परिसंचरण
के
कारण
गुजरात
में
भारी
बारिश
हो
रही
है.


दो
दिनों
तक
भारी
बारिश
के
आसार

IMD
ने
बताया
कि
दक्षिण
और
मध्य
गुजरात
तथा
सौराष्ट्र
क्षेत्र
के
अलग-अलग
स्थानों
पर
अगले
दो
दिनों
में
भारी
बारिश
होने
की
संभावना
है.
वहीं,
दक्षिण
गुजरात
के
वलसाड,
नवसारी
जिले
तथा
उत्तर
गुजरात
के
बनासकांठा
जिले
में
3
से
4
जुलाई
के
बीच
भारी
बारिश
होने
की
संभावना
है.
बता
दें
कि
दक्षिण
पश्चिम
मानसून
के
सक्रिय
होने
के
बाद
से
ही
गुजरात
में
मूसलाधार
बारिश
हो
रही
है.
अहमदाबाद
में
तेज
बारिश
से
ट्रैफिक
जाम
की
स्थिति
उत्‍पन्‍न
हो
गई.

Tags:

Gujarat
Rain
,

IMD
forecast