Damoh News: स्टेट हाईवे पर हादसा, ब्रिज के पिलर के गड्ढे में गिरकर बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल, जबलपुर रेफर

Damoh News: Bike rider dies after falling into a pit on a bridge pillar on a state highway

राहुल
महोविया
का
फाइल
फोटो

विस्तार

दमोह
कटनी
स्टेट
हाईवे
स्थित
बांदकपुर
चौराहे
पर
बन
रहे
ब्रिज
के
पिलर
के
गड्ढे
में
बाइक
सवार
दो
युवक
बाइक
सहित
गिर
गए।
हादसे
में
एक
की
मौके
पर
ही
मौत
गई
और
दूसरा
युवक
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गया।
उसे
इलाज
के
लिए
जिला
अस्पताल
लाया
गया।
पुलिस
ने
मर्ग
कायम
कर
मामले
को
जांच
में
लिया
है।

पुलिस
से
मिली
जानकारी
अनुसार
नोहटा
थाना
के
बनवार
निवासी
युवक
राहुल
महोविया
अपने
दोस्त
निरपत
लोधी
के
साथ
शनिवार
रात
बांदकपुर
गया
था।
रात्रि
में
लौटते
समय
रेलवे
फाटक
के
समीप
निर्माणाधीन
अंडर
ब्रिज
के
गड्ढे
में
बाइक
सवार
दोनों
युवक
गिर
गए।
हादसे
में
युवक
राहुल
महोविया
पिता
उत्तम
चंद्र
29
की
मौत
हो
गई
और
दोस्त
निरपत
लोधी
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गया।
जिसे
इलाज
के
लिए
जिला
अस्पताल
लाया
गया।
हालत
गंभीर
होने
पर
जबलपुर
रेफर
किया
गया
है।
बांदकपुर
पुलिस
ने
मौके
पर
पहुंचकर
हादसे
की
जांच
की
और
मृतक
के
शव
को
पीएम
के
लिए
जिला
अस्पताल
भेजा।
रविवार
सुबह
पीएम
के
बाद
शव
परिजनों
को
सौंप
दिया।


विज्ञापन


विज्ञापन

पुलिस
ने
बताया
कि
हादसे
की
वजह
का
पता
लगाया
जा
रहा
है
कि
बाइक
गड्ढे
में
गिरने
से
हादसा
हुआ
है
या
किसी
वाहन
ने
टक्कर
मारी
है।
हादसे
की
जानकारी
मिलते
ही
परिवार
सहित
गांव
में
गमगीन
माहौल
है।