पेपर लीक मामले में बोले विधायक बेदीराम: STF ने बुलाया तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा, मैं अंडरग्राउंड नहीं हूं June 30, 2024 by cntrks मैं न तो अंडरग्राउंड हूं और न ही मुझे गिरफ्तार किया गया। मैं, लखनऊ में हूं। दो जुलाई को गाजीपुर आ रहा हूं। अगर एसटीएफ ने मामले में पूछताछ के लिए भी बुला लिया तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा।