Damoh News: दो दिन की बारिश के बाद सूखी नदियों में दिखने लगा पानी, पुल से तीन फीट नीचे बह रही सुनार नदी

Damoh News: After two days of rain, water started appearing in dry rivers

पुल
के
नीचे
से
बह
रहा
पानी

विस्तार

दमोह
में
महज
दो
दिन
की
बारिश
से
नदी,
नालों
में
पानी
दिखाई
देने
लगा
है।
जो
नदियां
सूखी
थीं
उनमें
पानी
की
धार
दिखाई
देने
लगी
है।
कोपरा
नदी
पुल
से
महज
तीन
फीट
नीचे
बह
रही
है।



इस
मानसून
में
दमोह
शहर
में
पहली
बार
शनिवार
पूरी
रात
बारिश
हुई
है।
बारिश
का
क्रम
शनिवार
से
शुरू
हुआ
और
रात
भर
में
जिले
में
8
इंच
बारिश
दर्ज
की
गई
है।
वहीं,
रविवार
को
आसमान
में
बादल
छाए
हुए
हैं
और
हल्की
बूंदाबांदी
हो
रही
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

शनिवार
रात
भर
हुई
बारिश
में
जिले
के
पटेरा
में
सबसे
अधिक
77
एमएम
बारिश
दर्ज
की
गई
है
और
जिले
के
तेंदूखेड़ा
में
सबसे
कम
सात
एमएम
बारिश
दर्ज
हुई
है।
पिछले
साल
इस
दिन
हुई
बारिश
के
रिकॉर्ड
को
देखा
जाए
तो
इस
दिन
दमोह
में
34
एमएम
बारिश
हुई
थी।

शनिवार
रात
करीब
9:30
बजे
से
बारिश
शुरू
हो
गई
थी।
कुछ
देर
के
लिए
बारिश
थमी
थी,
लेकिन
उसके
बाद
पूरी
रात
रिमझिम
बारिश
होती
रही।
बारिश
रिमझिम
होने
के
कारण
शहर
में
कहीं
भी
जल
भराव
की
स्थिति
निर्मित
नहीं
हो
पाई,
क्योंकि
बारिश
का
पानी
आसानी
से
निकलता
रहा,
लेकिन
जिले
के
अन्य
स्थानों
पर
पहाड़ी
क्षेत्रों
में
हुई
बारिश
के
कारण
नदियों
में
पानी
बहकर

गाया
और
धार
निकलने
लगी।
रविवार
को
पथरिया
दमोह
मार्ग
पर
खोजाखेड़ी
गांव
से
निकली
सुनार
नदी
में
काफी
अधिक
पानी
था
और
पुल
से
महज
तीन
फीट
नीचे
नदी
बह
रही
थी।
वहीं
जंगली
इलाकों
में
भी
बारिश
के
बाद
जंगली
नाले
पानी
से
लबालब
भर
गए
हैं।