MP News: एमपी विधानसभा का मानसून सत्र कल से, बुधवार को बजट, सत्र के हंगामेदार होने के आसार

MP News: Monsoon session of MP Assembly from today, budget on Wednesday, session likely to be rowdy

मध्य
प्रदेश
विधानसभा
सत्र
जुलाई
में।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मध्य
प्रदेश
विधानसभा
के
मानसून
सत्र
की
सोमवार
से
शुरूआत
होने
जा
रही
है।
बुधवार
तीन
जुलाई
को
मोहन
यादव
सरकार
का
पहला
पूर्ण
बजट
सदन
में
पेश
होगा।
इस
बार
करीब
साढ़े
तीन
लाख
करोड़
रुपये
से
अधिक
का
बजट
पेश
हो
सकता
है।
मानसून
सत्र
में
विधायकों
ने
4,287
प्रश्न
पूछे
हैं।
इसमें
2,108
तारांकित
और
2,179
अतारांकित
प्रश्न
हैं।
इस
बार
ऑनलाइन
प्रश्नों
की
संख्या
ऑफलाइन
प्रश्नों
से
ज्यादा
है।
मानसून
सत्र
19
जुलाई
तक
चलेगा।
इसमें
14
बैठकें
होंगी। कांग्रेस
ने
सरकार
को
नर्सिंग
कॉलेज
घोटाला,
भाजपा
के
संकल्प
पत्र
की
घोषणाओं
को
पूरा
नहीं
करने
समेत
अनुसूचित
जनजाति
और
जाति
के
खिलाफ
हो
रहे
अत्याचार
की
घटनाओं
पर
घेरने
की
तैयारी
की
है।
इसको
लेकर
नेता
प्रतिपक्ष
उमंग
सिंघार
ने
जनता
से
घोटालों
को
लेकर
जनता
से
जानकारी
एकत्रित
की
है।
वहीं,
सरकार
ने
भी
कांग्रेस
के
आरोपों
का
जवाब
देने
और
पलटवार
की
तैयारी
की
है।
इसमें
कांग्रेस
सरकार
के
समय
की
गड़बडियों
को
आधार
बनाने
की
तैयारी
की
गई
है।
इसमें
कमलनाथ
सरकार
के
समय
नर्सिंग
कॉलेजों
को
मिली
अनुमतियों
को
सामने
रखकर
कांग्रेस
को
घेरा
जाएगा।
सरकार
की
तरफ
से
सभी
मंत्रियों
से
विभागीय
उपलब्धियों
के
साथ
कांग्रेस
के
आरोपों
पर
दमदारी
से
अपने
बात
रखने
को
कहा
गया
है।
 


तोमर-उम्मीद
है
सत्र
में
जनहित
के
मुद्दों
पर
गंभीरता
से
चर्चा
होगी 

विधानसभा
स्पीकर
नरेंद्र
सिंह
तोमर
ने
रविवार
को
मीडिया
से
बातचीत
में
कहा
कि
सत्र
1
से
19
जुलाई
तक
चलने
वाले
सत्र
में
प्रश्नकाल,
ध्यानाकर्षण
समेत
विधयेक
पटल
पर
रखे
जाएंगे।
विधायक
जनहित
के
मुद्दे
सदन
में
उठाएंगे।
सरकार
की
तरफ
से
प्रस्तुत
कानूनों
पर
सदन
में
चर्चा
होगी।
उन्होंने
उम्मीद
जताई
कि
सत्र
में
सभी
लोग
जनहित
के
मुद्दों
पर
गंभीरता
से
चर्चा
करेंगे।


विज्ञापन


विज्ञापन


पहला
पूर्ण
बजट
होगा
पेश

डॉ.
मोहन
सरकार
का
पहला
पूर्ण
बजट
तीन
जुलाई
को
पेश
किया
जाएगा।
सरकार
ने
तय
किया
है
कि
पूर्व
से
संचालित
किसी
भी
योजना
को
बंद
नहीं
किया
जाएगा।
बजट
में
लाडली
बहना,
लाडली
लक्ष्मी,
गेहूं
पर
प्रति
क्विंटल
125
रुपये
का
बोनस,
पशुपालकों
को
पांच
रुपये
प्रति
लीटर
प्रोत्साहन
राशि,
रसोई
गैस
450
रुपये
में
देने
अनुदान,
किसानों
को
शून्य
प्रतिशत
पर
कृषि
ऋण,
छात्रवृत्ति,
स्वरोजगार
योजनाओं
में
अनुदान,
सिंहस्थ
और
अधोसंरचना
विकास
से
जुड़े
कामों
के
लिए
प्राथमिकता
के
आधार
पर
प्रविधान
किए
जाएंगे।


विधायकों
ने
पूछे
4,287
प्रश्न
पूछे

विधानसभा
सदस्यों
ने
मानसून
सत्र
के
लिए
4,287
प्रश्न
पूछे
हैं।
इसमें
2,108
तारांकित
और
2,179
अतारांकित
हैं।
सूत्रों
के
अनुसार
सर्वाधिक
प्रश्न
कानून
व्यवस्था,
बेरोजगारी
और
स्थानीय
विकास
से
जुड़े
हैं।
कांग्रेस
के
सदस्यों
ने
विधानसभा
चुनाव
से
पहले
की
गई
घोषणाओं,
गेहूं,
धान
का
समर्थन
मूल्य
बढ़ाने,
लाडली
बहनों
को
तीन
हजार
रुपये
देने,
अनुसूचित
जाति-जनजाति,
अन्य
पिछड़ा
वर्ग
और
महिलाओं
पर
हुए
अत्याचार,
प्रदेश
की
वित्तीय
स्थिति
को
लेकर
सवाल
पूछे
है।