Damoh News: दमोह लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी को गजराज का सहारा, मांगा आशीर्वाद- प्रभु दिल्ली पहुंचा दो

Damoh News: दमोह लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी को गजराज का सहारा, मांगा आशीर्वाद- प्रभु दिल्ली पहुंचा दो
Damoh News: दमोह लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी को गजराज का सहारा, मांगा आशीर्वाद- प्रभु दिल्ली पहुंचा दो

गजराज
से
आशीर्वाद
लेते
राहुल
सिंह

विस्तार

दमोह
लोकसभा
के
भाजपा
प्रत्याशी
राहुल
सिंह
दिल्ली
पहुंचने
को
आतुर
है।
वह
कोई
कोर-कसर
नहीं
छोड़ना
चाहते।
भगवान
का
मंदिर
हो
या
रास्ते
पर
चलता
गजराज,
वह
हर
किसी
से
आशीर्वाद
ले
रहे
हैं।
एक
नया
वीडियो
सामने
आया
है।
इसमें
राहुल
गजराज
का
रास्ता
रोककर
आशीर्वाद
ले
रहे
हैं।
इसमें
कहते
भी
सुना
जा
सकता
है
कि
प्रभु
दिल्ली
पहुंचा
दो। 

लोकसभा
चुनावों
का
प्रचार
अब
रफ्तार
पकड़
रहा
है।
चुनिंदा
बैठकों
से
बढ़कर
अब
प्रत्याशी
घर-घर
जनसंपर्क
का
सहारा
ले
रहे
हैं।
सड़क
पर
उतर
आए
हैं।
दमोह
में
राहुल
सिंह
भी
प्रचार
को
निकले
थे।
इसी
दौरान
उन्हें
एक
हाथी
आता
दिखा।
महावत
उसे
हांक
रहा
था।
राहुल
ने
जूते
उतारे
और
नंगे
पैर
ही
गजराज
को
प्रणाम
कर
आशीर्वाद
मांग
लिया।
वीडियो
में
राहुल
सिंह
को
कहते
सुना
जा
सकता
है
कि
‘प्रभु
बस
दिल्ली
पहुंच
जाएं।’
वह
गजराज
का
आशीर्वाद
लेते
हैं
और
आगे
बढ़
जाते
हैं।
प्रत्याशियों
का
नामांकन
होने
के
बाद
से
ही
प्रचार
के
रोचक
नजारे
सामने

रहे
हैं।