
पकड़ा
गया
आरोपी
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
16
जून
2024
को
थाना
बडनगर
पर
भगवान
पिता
हुकुम
सिंह
राठौर
पहुंचे
थे,
जिन्होंने
पुलिस
को
बताया
कि
14
जून
2024
को
मैंने
मेरे
ट्रक
एमपी
09
एचएच
4701
में
अवि
एग्रो
सोया
प्लांट
चंदूखेडी
से
लगभग
30.990
टन
सोया
डीओसी
भरकर
ट्रक
को
सरस्वती
स्कूल
के
सामने,
बदनावर
रोड,
कस्बा
बडनगर
में
शाम
6
बजे
के
लगभग
खड़ाकर
अपने
घर
शिक्षक
कॉलोनी,
कस्बा
बडनगर
चला
गया
था।
अगले
दिन
जब
वह
15.06.2024
को
सुबह
8
बजे
पहुंचे
तो
देखा
कि
जहां
ट्रक
को
शाम
को
खड़ा
किया
था,
वहां
पर
ट्रक
नहीं
पाया
था।
भगवान
द्वारा
जब
आसपास
तलाश
करने
पर
भी
ट्रक
का
पता
नहीं
चला
तो
अज्ञात
बदमाश
के
खिलाफ
ट्रक
को
माल
सहित
चुराकर
ले
जाने
पर
अपराध
क्र.
289/2024
धारा
379
भादवि
का
दर्ज
करवाया
गया।
सीसीटीवी
फुटेज
खंगाले
तब
जाकर
पकड़ाए
आरोपी
अतिरिक्त
पुलिस
अधीक्षक
(ग्रामीण)
नितेश
भार्गव
ने
बताया
कि
इस
मामले
को
सुलझाने
के
लिए
पुलिस
ने
प्रत्येक
एंगल
से
विवेचना
प्रारंभ
कर
मुखबिर
लगाए
गये।
विवेचना
के
दौरान
पुलिस
द्वारा
घटनास्थल
के
आसपास
के
सीसीटीवी
फुटेज
चेक
करने
के
साथ-साथ
चोरी
गये
ट्रक
के
रजिस्ट्रेशन
नंबर
को
आसपास
के
टोल
नाकों
को
भी
उपलब्ध
कराए
गए।
ट्रक
चोरी
के
संभावित
स्थानों
पर
पुलिस
टीम
के
द्वारा
घटना
दिनांक
से
ही
लगातार
दबिश
दी
जा
रही
थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसके
बाद
29
जून
2024
को
मुखबिर
द्वारा
सूचना
प्राप्त
हुई
कि
चोरी
गये
ट्रक
को
सद्दाम
उर्फ
फक्कड़
पिता
बालो
खां
निवासी
बलखड़
जिला
खरगौन
अपने
अन्य
दो
साथियों
के
साथ
डीओसी
को
खाली
कर
धुलिया
(महाराष्ट्र)
में
बेचने
की
फिराक
में
है।
सूचना
पर
पुलिस
टीम
धुलिया
(महाराष्ट्र)
पहुंची।
जहां
उक्त
चोरी
किया
गया
ट्रक
जाते
हुए
दिखा।
पुलिस
द्वारा
ट्रक
का
पीछा
तथा
घेराबंदी
कर
ट्रक
को
रूकवाया
गया।
पुलिस
के
पहुंचने
से
पहले
2
आरोपी
चलते
ट्रक
से
भागने
में
कामयाब
रहे
तथा
पुलिस
टीम
1
आरोपी
को
पकड़ने
में
कामयाब
रही।