
पटना.
बिहार
की
राजधानी
पटना
में
मई
2024
में
हुए
पाल
होटल
अग्निकांड
से
जुड़ी
एक
बड़ी
खबर
सामने
आ
रही
है.
दरअसल
चर्चित
पाल
होटल
अग्निकांड
में
एक
युवक
ने
अपनी
मां
को
मृत
बताकर
अमेरिका
में
इंश्योरेंस
का
क्लेम
किया
है.
पुत्र
का
दावा
है
कि
उसकी
55
साल
की
मां
सुमन
लाल
की
मौत
पटना
के
पाल
होटल
अग्निकांड
में
हो
गई
थी.
इसकी
जांच
करने
अमेरिकी
इंश्योरेंस
कंपनी
के
गिरीश
नंदन
पटना
पहुंचे.
गिरीश
नंदन
ने
कोतवाली
थाना
पटना,
नगर
निगम
दफ्तर,
अग्निशमन
विभाग
में
संबंधित
नाम
और
डेथ
सर्टिफिकेट
के
बारे
में
जानकारी
हासिल
की.
लेकिन,
अब
तक
की
छानबीन
में
कहीं
से
भी
मौत
की
पुष्टि
नहीं
हुई
है.
उन्होंने
बताया
कि
सांख्यिकी
पदाधिकारी
संजय
कुमार
सिन्हा
ने
भी
डेथ
सर्टिफिकेट
को
फर्जी
करार
दी
है.
पुलिस
रिकॉर्ड
में
इन
8
लोगों
की
हुई
थी
मौत
जिला
सांख्यिकी
पदाधिकारी
संजय
सिन्हा
ने
दावा
किया
कि
प्रथम
दृष्टया
यह
डेथ
सर्टिफिकेट
फर्जी
है.
क्योंकि
जब
की
घटना
है
उस
वक्त
रजिस्टार
के
पद
पर
गीता
थीं,
जिनका
साइन
नहीं
है.
पंजीकरण
संख्या
में
जिस
90347
कोड
का
इस्तेमाल
किया
गया
है.
यह
कोड
भी
मैच
नहीं
कर
रहा
है.
पुलिस
रिकॉर्ड
के
मुताबिक
पाल
होटल
अग्निकांड
में
राहुल
कुमार,
चंद्रकला
कुमारी,
दिनेश
सिंह,
राजलक्ष्मी
किस्कू,
मिलोनी
किस्कू,
तेज
प्रताप,
रितेश
कुमार,
प्रियंका
कुमारी
समेत
8
लोगों
की
मौत
हुई
थी.
सबकी
एक
एक
कर
के
पहचान
भी
कर
ली
गई
थी.
इंश्योरेंस
कंपनी
ने
भेजी
अपनी
टीम
गिरीश
नंदन
ने
बताया
कि
क्लेम
करने
के
बाद
इंश्योरेंस
कंपनी
ने
अमेरिका
के
द्वारा
जारी
सोशल
सिक्योरिटी
नंबर
से
महिला
के
बारे
में
पड़ताल
की,
जिसमें
शादी
और
बच्चे
के
जन्म
की
तारीख
में
काफी
अंतर
पाया
गया.
इसी
शक
के
आधार
पर
इंश्योरेंस
कंपनी
ने
अपनी
टीम
से
भारत
में
भी
इस
अग्निकांड
से
संबंधित
पूरी
जानकारी
जुटाने
और
पड़ताल
कराने
का
फैसला
लिया,
जिसमें
काफी
अंतर
पाया
गया
है.
सर्टिफिकेट
फर्जी
है.
डेथ
सर्टिफिकेट
पर
कथित
मृतिका
सुमन
लाल
का
पता
1310NW
NATION
PARK
WAY
APT
306,
PORTLAND,
OREGON
97209USA
दर्ज
है.
83
लाख
रूपये
का
है
इंश्योरेंस
National
Life
Group,
Montpelier,
VT
05602
USA
कंपनी
के
प्रतिनिधि
गिरीश
नंदन
ने
बताया
कि
सुमन
लाल
के
नाम
से
अमेरिका
में
इंडियन
लगभग
83
लाख
रूपये
का
इंश्योरेंस
है,
जिसे
पाने
के
लिए
उनके
बेटे
ने
डेथ
सर्टिफिकेट
बनाकर
दावा
पेश
किया
है.
शक
होने
पर
अब
टीम
जांच
में
लगी
हुई
है.
पाल
और
अमृत
होटल
अग्निकांड
में
जिसमें
एक
साथ
कई
लोगों
की
मौत
हो
गई
थी.
इस
लापरवाही
में
संलिप्त
होटल
मालिकों
के
खिलाफ
प्राथमिकी
दर्ज
हुई
थी.
लेकिन,
पूरे
मामले
पर
नो
कोर्सिव
लगा
दिया
है.
मिली
जानकारी
के
अनुसार
इसमें
जांच
करने
वाली
एजेंसी
अब
पटना
पुलिस
से
संपर्क
साध
रही
है
ताकि
मामले
की
गहराई
का
सच्चाई
का
गहराई
से
पता
लगाया
जा
सके.
Tags:
Bihar
Jharkhand
News,
Bihar
News,
PATNA
NEWS
FIRST
PUBLISHED
:
July
1,
2024,
10:03
IST