विपक्ष का सफाया-मिशन 400 के लिए BJP ने तैयार की बुर्का वाली फौज

विपक्ष का सफाया-मिशन 400 के लिए BJP ने तैयार की बुर्का वाली फौज
विपक्ष का सफाया-मिशन 400 के लिए BJP ने तैयार की बुर्का वाली फौज


भाजपा
इस
बार
बुर्कानशीं
मह‍िलाओं
को
बूथ
पर
तैनात
करने
की
योजना
बना
रही
है.

2024
लोकसभा
चुनाव
में
बीजेपी
ने
मिशन
400
पार
का
टारगेट
सेट
किया
है
और
इस
टारगेट
को
प्राप्त
करने
के
लिए
बीजेपी
ग्रास
रूट
लेवल
पर
तैयारी
कर
रही
है.
जीत
की
राह
में
रोड़ा
बनने
वाली
परेशानियों
को
दूर
करने
की
कोशिशें
हो
रही
हैं.
मिशन
400
प्लस
की
तैयारी
में
जुटी
बीजेपी
बुर्के
वाली
फौज
बना
रही
है.
बीजेपी
अल्पसंख्यक
मोर्चा
मुस्लिम
महिलाओं
को
ट्रेनिंग
दे
रहा
है.
खासतौर
से
इन्हें
चुनावी
ड्यूटी
के
लिए
ट्रेंड
किया
जा
रहा
है.

बीजेपी
इस
बार
वोटिंग
वाले
दिन
मुस्लिम
बहुल
इलाकों
में
बूथ
पर
बुर्कानशीं
महिलाओं
को
तैनात
करेगी.
बीजेपी
बुर्कानशी
महिलाओं
को
अपना
पोलिंग
एजेंट
बनाएगी.
यह
महिलाएं
वोटिंग
के
दौरान
होने
वाले
फर्जीवाड़े
को
रोकेंगी.
वोटिंग
के
दिन
मुस्लिम
बहुल
इलाके
में
महिलाएं
बुर्का
पहनकर
वोट
देने
आती
हैं
और
ऐसे
में
बुर्के
की
आड़
में
फर्जी
मतदान
की
शिकायत
होती
है.
इसी
फर्जी
मतदान
को
रोकने
के
लिए
बीजेपी
की
खास
तैयारी
है.
यह
जरूर
कहा
जा
सकता
है
कि
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
की
पार्टी
ने
इस
बार
अनूठा
प्रयोग
किया
है
और
इस
अनूठे
प्रयोग
को
कामयाब
करने
के
लिए
जगह-जगह
कार्यक्रम
किए
जा
रहे
हैं,
प्रैक्टिकल
किया
जा
रहा
है
और
ट्रेनिंग
दी
जा
रही
है.

कैसे
काम
करेगी
बुर्का
ब्रिगेड

बीजेपी
और
वोटिंग
के
दौरान
होने
वाले
फर्जीवाड़े
को
रोकने
के
लिए
बुर्का
नशी
पोलिंग
एजेंट्स
की
फौज
तैयार
कर
रही
है.
इसके
लिए
बीजेपी
घनी
मुस्लिम
आबादी
वाले
इलाके
में
अपने
मुस्लिम
कैडर
को
ट्रेनिंग
दे
रही
है.
10-10
महिलाओं
के
ग्रुप
को
पोलिंग
एजेंट
की
ट्रेनिंग
दी
जा
रही
है.
इन्हें
बताया
जा
रहा
है
कि
बूथ
पर
फर्जी
वोटर
की
कैसे
पहचान
करनी
है.
कैसे
पुलिस
प्रशासन
की
मदद
से
फर्जी
मतदान
को
नाकाम
करना
है.

बीजेपी
को
भरोसा
है
कि
मोदी
सरकार
के
कामकाज
से
खुश
मुसलमानों
का
एक
बड़ा
वर्ग
उनके
साथ

सकता
है.
खासतौर
पर
मुस्लिम
महिलाएं,
क्योंकि
मोदी
सरकार
ने
तीन
तलाक
की
कुप्रथा
को
कानून
बनाकर
खत्म
किया.
हज
के
लिए
मरहम
खत्म
किया
यानी
महिलाएं
हज
यात्रा
पर
अकेले
जा
सकती
हैं.
सरकार
ने
हज
यात्रा
में
वीआईपी
कोटा
खत्म
किया.
हज
कोटा
1.75
लाख
से
बढ़ाकर
2
लाख
किया.
2
करोड़
से
ज्यादा
अल्पसंख्यक
छात्रों
को
छात्रवृत्ति
दी.
यह
वह
काम
है,
जिनसे
मुस्लिम
महिलाओं
का
एक
तबका
मोदी
सरकार
का
मुरीद
हुआ.
बीजेपी
की
आशंका
है
कि
ऐसे
मतदाताओं
को
रोकने
के
लिए
विरोधी
फर्जी
वोटिंग
का
सहारा
ले
सकते
हैं,
इसलिए
फर्जी
वोटिंग
को
रोकने
के
लिए
बुर्कानशीं
महिलाओं
की
फौज
बनाई
जा
रही
है,
इसकी
जिम्मेदारी
बीजेपी
अल्पसंख्यक
मोर्चे
को
दी
गई
है.

BJP
को
वोट
करता
है
मुस्लिम
वोटर्स
का
एक
तबका

मुस्लिम
वोटर्स
का
एक
बड़ा
तबका
बीजेपी
को
वोट
करता
रहा
है.
4
फीसदी
अगड़े
मुसलमानों
ने
2014
में
बीजेपी
को
वोट
किया
था.
2019
में
7
फीसदी
अगड़े
मुसलमानों
ने
बीजेपी
को
वोट
किया
था.
2014
में
11
फीसदी
ओबीसी
मुसलमानों
ने,
2019
में
8
फीसदी
ओबीसी
मुसलमानों
ने
बीजेपी
को
वोट
किया
था.
इसी
वोट
बैंक
के
समर्थन
से
बीजेपी
रामपुर
और
आजमगढ़
जैसी
मुस्लिम
बहुल
सीटों
पर
समाजवादी
पार्टी
को
मात
दे
पाई.
बीजेपी
को
भरोसा
है
कि
इस
बार
उसे
मुसलमानों
का
ज्यादा
वोट
मिल
सकता
है.बीजेपी
को
उम्मीद
कि
अगर
बुर्के
की
आड़
में
फर्जीवाड़ा
नहीं
हुआ
तो
बड़ी
तादाद
में
मुस्लिम
महिलाओं
के
वोट
मिलेंगे,
इसलिए
बीजेपी
ने
अभी
से
फर्जीवाड़ा
रोकने
की
तैयारी
शुरू
कर
दी
है.