

आप
नेता
संजय
सिंह
दिल्ली
शराब
घोटाला
केस
में
कोर्ट
से
जमानत
मिलने
के
बाद
आम
आदमी
पार्टी
के
सांसद
संजय
सिंह
तिहाड़
जेल
से
बाहर
चुके
हैं.
बुधवार
को
जेल
से
निकलते
ही
उन्होंने
बीजेपी
और
प्रधानमंत्रा
नरेंद्र
मोदी
पर
जमकर
निशाना
साधा.
इस
बीच
अब
संजय
सिंह
ने
कहा
है
कि
वह
शुक्रवार
सुबह
10
बजे
एक
बार
फिर
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
करेंगे.
संजय
सिंह
ने
इस
दौरान
कई
बड़े
खुलासे
करने
का
दावा
किया.
दरअसल
दिल्ली
की
आबकारी
नीति
में
कथित
घोटाले
से
जुड़े
मनी
लांड्रिंग
केस
में
4
अक्टूबर
2023
को
गिरफ्तार
संजय
सिंह
6
महीने
बाद
जेल
से
छूटे
हैं.
हालांकि
इस
दौरान
उन्हें
अस्पताल
भी
जाना
पड़ा.
पीएम
मोदी
से
किया
था
वादा
जेल
से
रिहा
होने
के
बाद
पहला
इंटरव्यू
देते
हुए
संजय
सिंह
ने
TV9
भारतवर्ष
से
कहा
कि
मैंने
तो
पीएम
मोदी
से
वादा
किया
था
कि
आपकी
यातनाओं
का
पैमाना
चेक
करना
चाहता
हूं.
तो
मुझे
लगता
है
कि
6
महीने
मैं
जेल
में
रहा,
कुछ
स्वास्थ्य
संबंधी
जो
डॉक्टरों
ने
सलाह
दी
थी
उसके
हिसाब
से
उन्होंने
लिवर
की
बायोप्सी
कराई
उसके
लिए
एडवाइस
किया
था.
24
घंटे
के
लिए
अस्पताल
में
एडमिट
होना
पड़ा
बाकी
मै
स्वस्थ
हूं
ठीक
हूं.
पार्टी
का
कार्यकर्ता
हूं
और
उसके
लिए
काम
करता
रहुंगा.
देश
की
तानाशाह
हुकूमत
क्या
आप
अपनी
नई
भूमिका
को
निभाने
के
लिए
पूरी
तरह
से
स्वस्थ
और
तैयार
हैं
इस
सवाल
के
जवाब
पर
संजय
सिंह
ने
कहा
कि
हमारी
पार्टी
के
मुखिया
अरविंद
केजरीवाल
को
भाजपाइयों
ने
और
इस
देश
की
तानाशाह
हुकूमत
ने
जेल
में
रखा
हुआ
है.
इसलिए
हम
लोगों
और
एक-एक
कार्यकर्ता
की
जिम्मेदारी
है
कि
वह
10
गुना
ज्यादा
मेहनत
करें.
जेल
का
जवाब
वोट
से
देना
है.
भारत
के
लोकतंत्र,
संविधान
और
देश
की
जनता
को
न्याय
दिलाने
के
लिए
जनता
के
बीच
में
जाना
है.
इंडिया
गठबंधन
को
जिताएंगे
संजय
सिंह
ने
कहा
कि
आपने
एक
ऐसे
मुख्यमंत्री
को
जेल
में
डाल
दिया,
जो
सबसे
बेहतरीन
काम
कर
रहे
हैं.
जो
दिल्ली
के
बच्चों
को
अच्छी
शिक्षा
और
इलाज
दे
रहे
हैं.
मोहल्ला
क्लीनिक
बना
रहे
हैं,
फ्री
बस
की
यात्रा
दे
रहे
हैं.
जो
1000
रुपए
की
आर्थिक
सहायता
देने
की
योजना
लेकर
के
आए
और
अपने
उठाकर
जेल
में
डाल
दिया.
इसलिए
10
गुना
ज्यादा
मेहनत
से
हम
लोग
पार्टी
के
लिए
काम
करेंगे
और
उसको
जीताने
का
काम
करेंगे.
जहां-जहां
इंडिया
गठबंधन
के
कैंडिडेट
हैं,
हम
उनको
जीताने
का
काम
करेंगे.
जेल
में
PMLA
कानून
पढ़ने
के
सवाल
पर
संजय
सिंह
ने
कहा
कि
इस
दौरान
आत्मबल
और
मजबूत
हुआ
है.
बहुत
सारी
किताबें
पढ़ीं,
जेल
में
नेल्सन
मंडेला,
गांधी,
भगत
सिंह
और
तमाम
क्रांतिकारियों
को
पढ़ा.
अच्छा
मौका
मिला
अपने
आत्मबल
और
जज्बे
को
और
मजबूत
करने
का.
अब
लड़ने
के
लिए
बाहर
आया
हूं,
तो
उसमें
कहीं
कोई
कमी
नहीं
है.
प्रधानमंत्री
के
खिलाफ
मुकदमा
प्रधानमंत्री
के
खिलाफ
मुकदमा
दर्ज
करने
वाले
बयान
पर
संजय
सिंह
ने
कहा
कि
मोहाली
में
ही
क्यों?आप
केरल
का
नाम
नहीं
ले
रहे
हैं,
बंगाल
का
नाम
आपने
नहीं
लिया,
आपने
चेन्नई,
हैदराबाद
का
नाम
नहीं
लिया,
बेंगलुरु
का
नहीं
लिया.
कहीं
भी
पर्चा
हो
सकता
है.
मैं
तो
यही
पूछ
रहा
हूं
कि
कानून
में
उनको
भी
इम्यूनिटी
नहीं
है.
अगर
बेंगलुरु
से
तीन
दारोगा
आ
जाएंगे
और
कहेंगे
कि
चलिए
मोदी
जी
आपसे
पूछताछ
करनी
है
तो
क्या
वह
जाएंगे.
तो
इसलिए
यह
मुझे
लगता
है
कि
बहुत
तानाशाही
के
चरम
पर
यह
लोग
पहुंच
गए
हैं
इसका
जवाब
जनता
देगी.
जब
आप
जेल
से
बाहर
आए
तो
सबसे
पहले
सुनीता
केजरीवाल
से
मिले
पैर
छू
के
उनका
आशीर्वाद
लिया
तो
क्या
आप
चाहेंगे
कि
यह
आशीर्वाद
आपको
आगे
नेतृत्व
के
तौर
पर
मिले.
इस
पर
संजय
सिंह
ने
कहा
कि
मैं
पार्टी
का
कार्यकर्ता
हूं.
सीएम
केजरीवाल
का
जो
निर्देश
पार्टी
के
लिए,
विधायकों,
सांसदों
के
लिए
और
कार्यकर्ताओं
के
लिए
होगा,
उसका
हम
लोग
पालन
करेंगे.
जेल
में
डालने
का
हिसाब
लेगी
जनता
संजय
सिंह
ने
कहा
कि
भाभी
जी
की
आंखों
में
मैंने
पहली
बार
आंसू
देखा
और
इसका
जवाब
दिल्ली
की
जनता
देगी.
इन
आंसुओं
का
हिसाब
दिल्ली
की
जनता
लेगी.
अरविंद
केजरीवाल
को
जेल
में
डालने
का
हिसाब
दिल्ली
की
जनता
लेगी.
मुझे
पूरा
विश्वास
है
कि
अरविंद
केजरीवाल,
मनीष
सिसोदिया
और
सत्येंद्र
जैन
जल्दी
ही
बाहर
आएंगे.
इनको
न्याय
मिलेगा.
विनय
सक्सेना
ने
संविधान
कब
बनाया?
जेल
से
सरकार
चलने
के
सवाल
पर
उन्होंने
कहा
कि
LG
संविधान
निर्माता
नहीं
हैं.
मैं
तो
जानता
हूं
कि
संविधान
निर्माता
बाबा
साहब
भीमराव
अंबेडकर
हैं.
यह
विनय
सक्सेना
ने
संविधान
कब
बनाया?
अगर
बनाया
है
तो
मुझे
दिखाइए
की
कहां
लिखा
हुआ
है.
सरकार
कहां
से
चलेगी
यह
LG
नहीं
तय
करेंगे
क्योंकि
दिल्ली
के
2
करोड़
लोगों
ने
केजरीवाल
को
चुना
है.
अरविंद
केजरीवाल
मनीष
सिसोदिया
और
सत्येंद्र
जैन
जेल
से
कब
छुटेंगे
के
सवाल
पर
संजय
सिंह
ने
बताया
कि
न्यायालय
पर
मुझे
पूरा
भरोसा
है
कि
वह
जल्दी
फैसला
करेंगे
और
वह
हमारे
नेताओं
के
हक
में
होगा.