बस-ट्रक
टक्कर।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
इंदौर-खंडवा
इच्छापुर
हाईवे
पर
बलवाड़ा
के
समीप
मनिहार
उमरिया
चौकी
के
बीच
एक
बस
और
ट्रक
में
जोरदार
भिड़ंत
हो
गई।
हादसे
में
चालक
सहित
करीब
12
लोग
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गए।
यह
हादसा
सुबह
10:30
बजे
के
करीब
हुआ।
Trending
Videos
बस
खंडवा
से
इंदौर
की
ओर
जा
रही
थी
और
ओवरटेक
करते
समय
कांवड़
यात्री
को
बचाने
के
प्रयास
में
सामने
से
आ
रहे
ट्रक
से
टकरा
गई।
हादसे
में
घायल
लोगों
को
108
एंबुलेंस
की
मदद
से
सिविल
हॉस्पिटल
बड़वाह
पहुंचाया
गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उल्लेखनीय
है
कि
इंदौर-खंडवा
इच्छापुर
सड़क
मार्ग
पर
बड़ी
संख्या
में
छोटे-बड़े
वाहन
और
कांवड़
यात्री
आवागमन
कर
रहे
हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों
के
अनुसार,
कांवड़ियों
को
बचाने
के
प्रयास
में
बस
ट्रक
से
टकरा
गई।
ग्रामीणों
की
मदद
से
बस
के
चालक
और
यात्रियों
को
बाहर
निकाला
गया।
ट्रक
ड्राइवर
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गया,
और
बस
में
भी
कई
लोगों
को
गंभीर
चोटें
आई
हैं।
कुछ
घायलों
को
सरकारी
अस्पताल
भेजा
गया
है,
जबकि
गंभीर
रूप
से
घायल
चालक
को
इंदौर
रेफर
किया
गया
है।