बाढ़ से मिलेगी राहत, वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन, बिहार ने लूट लिया लहर!

बाढ़ से मिलेगी राहत, वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन, बिहार ने लूट लिया लहर!


पटना/नई
दिल्ली.

वित्त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
बजट
2024
में
बिहार
को
कई
सौगातें
दी
हैं.
मोदी
सरकार
के
तीसरे
कार्यकाल
में
सीएम
नीतीश
कुमार
की
बड़ी
भूमिका
को
देखते
हुए
बजट
में
बिहार
को
प्राथमिकता
पर
रखा
गया
है.
बिहार
में
बाढ़
की
स्थिति
को
देखते
हुए
बजट
में
विशेष
प्रावधान
किया
गया
है.
वित्त
मंत्री
ने
बाढ़
से
निपटने
के
लिए
11.5
हजार
करोड़
देने
की
घोषणा
की
है.
इसके
तहत
नेपाल
में
डैम
बनाया
जाएगा.

वित्त
मंत्री
ने
कहा
कि
बिहार
हर
साल
बाढ़
का
शिकार
होता
है.
नेपाल
में
इसके
लिए
डैम
बनाना
होगा.
केंद्र
सराकर
वित्तीय
सहायता
देगी.
11500
करोड़
की
सहायता
दी
जाएगी.
कोसी
इंट्रा
स्टेट
लिंक
और
20
अन्य
परियोजनाएं
के
लिए
खर्च
होंगे.
कोसी
नदी
से
बाढ़
का
सर्वे
कराएंगे.केंद्र
सरकर
वित्तीय
सहायता
देगी.
ये
पैसे
कोसी
इंट्रा
स्टेट
लिंक
और
20
अन्य
परियोजनाएं
के
लिए
खर्च
होंगे.
सरकार
कोसी
नदी
में
बाढ़
का
सर्वे
भी
करवाएगी.

बजट
में
सीतारमण
ने
बिहार
को
करीब
47
हजार
करोड़
रूपये
के
प्रोजेक्ट
की
घोषणा
की
है.
सरकार
ने
इस
योजना
को
पूर्वोदय
नाम
दिया
है.
इसके
तहत
बिहार
के
साथ-साथ
झारखंड,
पश्चिम
बंगाल,
ओडिशा
और
आंध्र
प्रदेश
में
विकास
कार्यों
को
गति
मिलेगी. 
सीतारमण
ने
बिहार
में
पटना-पुर्णिया
एक्सप्रेस
वे,
बक्सर-भागलपुर
एक्सप्रेस
वे,
बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा
स्पर्श
और
बक्सर
में
गंगा
नदी
पर
एक
और
दो
लेन
के
पुल
की
घोषणा
की.
इन
सभी
विकास
कार्यों
के
लिए
26
हजार
करोड़
रुपये
का
प्रावधान
किया
गया
है.

इसके
साथ
ही
बिहार
के
पीर
पयंती
में
2400
मेगावाट
का
पावर
प्रोजेक्ट
लगाया
जाएगा.
इसके
लिए
21,400
करोड़
रुपये
की
व्यवस्था
की
गई
है.
वित्त
मंत्री
ने
इसके
साथ
ही
राज्य
में
मेडिकल
सेवा
और
एयरपोर्ट्स
के
विकास
की
बात
कही
है.
वित्त
मंत्री
ने
बिहार
को
विशेष
सौगात
देते
हुए
कहा
कि
विष्णुपाद
मंदिर
कॉरिडोर,
महाबोधि
मंदिर
कॉरिडोर,
काशी
मंदिर
की
तरह
बनाया
जाएगा.
यहां
वर्ल्ड
क्लास
टूरिस्ट
डेस्टिनेशन
बनेगा.
राजगीर
मंदिर
का
भी
विकास
होगा.
गर्म
जल
कुंड
को
सुंदर
बनाया
जाएगा.
नालंदा
का
भी
विकास
होगा.

Tags:

Bihar
flood
,

Bihar
News
,

FM
Nirmala
Sitharaman
,

PATNA
NEWS