कैसे होते हैं प्लैटिनम जेवर, जो बजट में सस्ते, गोल्ड से आधी रेट में मिलता है

कैसे होते हैं प्लैटिनम जेवर, जो बजट में सस्ते, गोल्ड से आधी रेट में मिलता है


हाइलाइट्स


प्लैटिनम
को
गोल्ड
से
ज्यादा
कीमती
धातु
माना
जाता
है
लेकिन
ऐसा
है
नहीं


ये
सफेद
रंग
की
चमकदार
धातु
जबकि
गोल्ड
आमतौर
पर
सुनहरा
पीला
क्या
सोना
की
तरह
प्लैटिनम
की
भी
होती
है
रिसेल
वैल्यू
,
कहां
बेचा
जा
सकता
है

वित्त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
महंगी
माने
जाने
वाली
प्लैटिनम
धातु
पर
कस्टम
ड्यूटी
6.5
फीसदी
घटा
दी
है,
जिससे
देश
में
इस
बहुमूल्य
धातु
के
गहने
सस्ते
हो
जाएंगे.
ऐसा
लगता
है
कि
देश
में
इस
धातु
को
लेकर
लोगों
का
क्रेज
बढ़ाने
को
लेकर
ये
घोषणा
की
गई
है.
फिलहाल
भारत
में
प्लैटिनम
के
गहनों
का
क्रेज
आमतौर
पर
बहुत
धनाढ्य
लोगों
के
बीच
ही
है.
वो
वर्ग
जो
आमतौर
पर
सोने-चांदी
या
हीरे
के
आभूषण
के
गहने
खरीदता
है,
वो
प्लैटिनम
से
दूर
ही
रहता
है.
लोगों
के
बीच
आम
गलतफहमी
है
कि
प्लेटिनम
महंगा
होता
है
लेकिन
ऐसा
नहीं
है,
भारतीय
सर्राफा
बाजारों
में
ये
गोल्ड
से
आधी
कीमत
पर
मिलता
है.

प्लैटिनम
एक
दुर्लभ
और
कीमती
धातु
है
जिसे
अब
आभूषणों
में
उपयोग
के
लिए
काफी
महत्व
दिया
जाने
लगा
है.
विदेशों
में
तो
इसका
क्रेज
काफी
ज्यादा
बढ़
चुका
है
लेकिन
भारत
में
इसका
क्रेज
अभी
धनाढ्य
वर्गों
तक
सीमित
है.


प्लैटिनम
आभूषण
क्या
हैं?

प्लैटिनम
आभूषणों
से
तात्पर्य
शुद्ध
प्लैटिनम
धातु
से
बने
आभूषणों
जैसे
अंगूठियां,
झुमके,
पेंडेंट,
चेन,
कंगन
और
चूड़ियों
से
है.
प्लैटिनम
प्राकृतिक
रूप
से
सफेद
रंग
का
होता
है.
95
फीसदी
शुद्ध
होता
है,
जो
इसे
बढ़िया
आभूषणों
के
लिए
एक
आदर्श
विकल्प
बनाता
है


प्लैटिनम
और
सोने
में
क्या
अंतर
है


प्लैटिनम

आमतौर
पर
इसमें
95-98%
शुद्ध
प्लैटिनम
होता
है,
जो
इसे
आभूषणों
में
उपयोग
की
जाने
वाली
सबसे
शुद्ध
धातुओं
में
एक
बनाता
है.
इसकी
उच्च
शुद्धता
इसके
हाइपोएलर्जेनिक
गुणों
में
योगदान
करती
है,
मतलब
ये
चीज
इसे
संवेदनशील
त्वचा
वाले
लोगों
के
लिए
उपयुक्त
बनाती
है.


सोना-

सोना
कई
कैरेट
में
उपलब्ध
है,
जिसमें
24कैरेट
के
सोना
को
सबसे
शुद्ध
माना
जाता
है.
हालांकि
सोना
के
अधिकांश
आभूषण
निचले
कैरेट
(जैसे
18k
या
14k)
से
बने
होते
हैं,
जिनमें
सोने
और
अन्य
धातुओं
(जैसे
तांबा
या
चांदी)
का
मिश्रण
होता
है
जो
इसके
रंग
और
स्थायित्व
को
प्रभावित
कर
सकता
है.


रंग
और
रूप


प्लैटिनम

प्राकृतिक
रूप
से
सफेद
और
समय
के
साथ
बिना
धूमिल
या
फीके
हुए
अपना
रंग
बरकरार
रखता
है.
इसमें
एक
अनूठी
चमक
होती
है
जो
उम्र
के
साथ
नरम
परत
विकसित
कर
सकती
है,
जो
कुछ
लोगों
को
आकर्षक
लगती
है.

सोना-

इस्तेमाल
की
गई
मिश्रधातु
के
आधार
पर
पीला,
सफेद
और
गुलाबी
सहित
कई
रंगों
में
आता
है.
चमकदार
फिनिश
के
लिए
सफेद
सोने
को
अक्सर
रोडियम
के
साथ
चढ़ाया
जाता
है,
लेकिन
यह
परत
खराब
हो
सकती
है,
जिससे
नीचे
एक
पीला
रंग
दिखाई
देता
है.


स्थायित्व
और
रखरखाव


प्लैटिनम

सोने
की
तुलना
में
सघन
और
अधिक
टिकाऊ,
अर्थात
इसके
टूटने
की
संभावना
कम
होती
है।
हालाक,
यह
अपनी
कोमलता
के
कारण
अधिक
आसानी
से
खरोंच
पा
सकता
है.
खरोंचों
को
पॉलिश
किया
जा
सकता
है.

सोना-
 जबकि
सोना
टिकाऊ
भी
होता
है,
यह
आम
तौर
पर
प्लैटिनम
की
तुलना
में
नरम
होता
है,
खासकर
उच्च
कैरेट
पर.
प्लैटिनम
की
तुलना
में
कम
कैरेट
का
सोना
(जैसे
14k)
खरोंच
के
प्रति
अधिक
प्रतिरोधी
होता
है,
लेकिन
उच्च
कैरेट
का
सोना
भी
इसी
तरह
खरोंच
पा
सकता
है.


मूल्य
और
लागत


प्लैटिनम-

अपनी
दुर्लभता
और
उच्च
शुद्धता
के
कारण
आमतौर
पर
सोने
से
अधिक
महंगा
होता
है.
प्लैटिनम
के
गहनों
की
कीमत
अक्सर
समान
डिज़ाइन
के
सोने
के
गहनों
से
40-50
फीसदी
अधिक
होती
है.

सोना-

प्लैटिनम
की
तुलना
में
अधिक
व्यापक
रूप
से
उपलब्ध
और
आमतौर
पर
कम
महंगा,
जिससे
यह
कई
उपभोक्ताओं
के
लिए
अधिक
बजट-अनुकूल
विकल्प
बन
जाता
है.


प्लैटिनम
आभूषण
डिजाइन

प्लैटिनम
आभूषणों
के
डिज़ाइन
सरल
और
सुरुचिपूर्ण
से
लेकर
जटिल
और
अलंकृत
तक
होते
हैं.
इसकी
कुछ
लोकप्रिय
डिज़ाइन
इस
तरह
हैं


प्लैटिनम
अंगूठियां-
सगाई
की
अंगूठियां,
शादी
की
अंगूठियां



प्लैटिनम
झुमके

स्टड,
हुप्स,
ड्रॉप्स



प्लैटिनम
पेंडेंट
और
चेन



प्लैटिनम
कंगन
और
चूड़ियाँ



प्लैटिनम
हार


भारत
में
प्लैटिनम
आभूषण
की
कीमतें

भारत
में
प्लैटिनम
आभूषणों
की
कीमत
डिज़ाइन,
वजन
और
इसमें
हीरे
या
रत्न
शामिल
हैं
या
नहीं,
इस
पर
निर्भर
करती
है.
हालांकि
बजट
के
बाद
अब
प्लेटिनम
की
कीमतें
06
से
07
फीसदी
तक
घट
जाएंगी.

प्लैटिनम
रिंग्स
की
कीमत
लगभग
₹16,000
से
शुरू
होती
है

प्लैटिनम
इयररिंग्स
की
कीमत
करीब
₹16,000
से
शुरू
होती
है

प्लैटिनम
पेंडेंट
लगभग
₹23,000
से
शुरू
होते
हैं

प्लैटिनम
चेन
लगभग
₹54,000
से
शुरू
होती
है

प्लैटिनम
कंगन
लगभग
₹28,000
से
शुरू
होते
हैं

शुद्ध
प्लैटिनम
की
प्रति
ग्राम
कीमत
लगभग
₹3,000
से
₹4,000
है.
प्लैटिनम
आभूषण
भारत
में
कई
प्रतिष्ठित
ज्वैलर्स
और
ऑनलाइन
स्टोर
पर
उपलब्ध
हैं.


सोने
को
तो
फिर
बेचा
जा
सकता
है
लेकिन
प्लैटिनम
को

सोना
दोबारा
बेचते
समय
उसकी
शुद्धता
की
जांच
होती
है
और
ये
आसानी
से
बिक
जाता
है.
प्लैटिनम
भी
दोबारा
बेचा
जा
सकता
है.
बेचते
समय
उसके
वजन,
शुद्धता
और
मौजूदा
बाजार
मूल्य
के
आधार
पर
उसकी
कीमत
तय
जाती
है.
प्लैटिनम
को
विशेष
डीलरों
या
ज्वैलर्स
पर
बेचा
जा
सकता
है
जो
कीमती
धातुओं
पर
ध्यान
केंद्रित
करते
हैं.
मतलब
ये
है
कि
सोना
और
प्लैटिनम
दोनों
को
खरीदने
के
बाद
फिर
से
बेचा
जा
सकता
है.


क्या
है
गोल्ड
और
प्लैटिनम
की
मौजूदा
कीमतें

हालिया
आंकड़ों
के
अनुसार,
प्लैटिनम
का
कारोबार
लगभग
27.46
डॉलर
प्रति
ग्राम
है,
जबकि
सोने
की
कीमत
लगभग
48.56
डॉलर
प्रति
ग्राम
है.


प्लैटिनम
दरें



1
ग्राम
प्लैटिनम:
₹2,612



8
ग्राम
प्लैटिनम:
₹20,896



10
ग्राम
प्लैटिनम:
₹26,120



100
ग्राम
प्लैटिनम:
₹261,200

प्लैटिनम
की
कीमतें
हाल
ही
में
उतार-चढ़ाव
वाली
रही
हैं,
17
जून,
2024
को
उच्चतम
₹2,618
प्रति
ग्राम
और
13
जून,
2024
को
₹2,543
प्रति
ग्राम
का
न्यूनतम
स्तर
था.
प्लैटिनम
इसलिए
महंगा
हो
जाता
है
क्योंकि
इसके
जेवर
डायमंड
और
सोना
को
मिलाकर
तैयार
होते
हैं.



सोने
की
दरें



1
ग्राम
18k
सोना:
₹5,538



1
पावन
(8
ग्राम)
सोना:
₹54,280
(जुलाई
2024
के
लिए
उच्चतम)



100
ग्राम
18k
सोना:
₹553,800



23
जुलाई
2024
तक
भारत
में
सोने
की
कीमतें
पिछले
5
दिनों
से
गिर
रही
हैं।
जुलाई
2024
में
सोने
की
सबसे
कम
कीमत
1
जुलाई
को
₹53,000
प्रति
पावन
(8
ग्राम)
थी।

संक्षेप
में,
23
जुलाई
2024
तक,
भारत
में
प्लैटिनम
की
कीमत
लगभग
₹2,612
प्रति
ग्राम
है,
जबकि
18k
सोने
की
कीमत
लगभग
₹5,538
प्रति
ग्राम
है..

Tags:

Gold
,

Gold
jewelery
merchant
,

Gold
price