अग्निवीर खत्म… बजट को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

अग्निवीर खत्म… बजट को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना


नई
दिल्ली:

वित्त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
आज
संसद
में
बजट
पेश
कर
दिया.
मोदी
सरकार
3.0
का
यह
पहला
बजट
था
और
बतौर
वित्त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
7वीं
बार
बजट
पेश
किया.
बजट
में
न्यूज
इनकम
टैक्स
रिजीम
वालों
को
राहत
मिली
है,
वहीं
ओल्ड
इनकम
टैक्स
रिजीम
वालों
के
हाथ
कुछ
नहीं
लगा
है.
कई
सामान
सस्ते
हुए
हैं
तो
कई
सामान
महंगे.
बजट
पेश
होने
के
बाद
अब
विपक्ष
के
नेता
सरकार
पर
हमला
बोल
रहे
हैं.
आप
सांसद
संजय
ने
सरकार
पर
निशाना
साधा
है.

संजय
सिंह
ने
कहा
इस
बजट
से
सबसे
बड़ी
उम्मीद
किसानों,
युवाओं
और
महिलाओं
को
थी.
MSP
दोगुना
करने
की
बात
की
थी.
अग्निवीर
योजना
को
खत्म
करने
की
बात
कही
थी
क्या
सेना
का
बजट
बढ़ाया
कि
अग्निवीर
खत्म
हो
सके.
छोटे
निवेशकों
पर
बड़ी
मार
दे
दी.
लॉन्ग
टर्म
कैपिटल
गेन
पर
10
की
जहाज
12.50%
टैक्स
देना
पड़ेगा.
शॉर्ट
टर्म
कैपिटल
गेन
पर
15
%
से
बढ़ाकर
20%
कर
दिया.
इन
सबको
निराशा
हुई
है.



पढ़ें-
Budget
Highlights
2024
LIVE:
न्यू
इनकम
टैक्स
रिजीम
में
बड़ा
बदलाव,
अब
75
हजार
की
छूट,
पुराने
वाले
को
राहत
नहीं


दिल्ली
को
क्या
मिला…
संजय
सिंह
का
सवाल

9
साल
पहले
2015
बिहार
में
सवा
लाख
करोड़
देने
का
ऐलान
किया
गया
था.
वो
घोषणा
सिर्फ
घोषणा
रह
गई
लेकिन
जैसे
ही
समर्थन
लेना
पड़ा
तो
घोषणा
की
गई
अब
देखना
होगा
कितना
पैसा
बिहार
के
भले
के
लिए
जायेगा.
दिल्ली
को
क्या
मिला
हम
देखेंगे
लेकिन
दिल्ली
के
लिए
मैंने
पहले
ही
कहा
था
325
करोड़
से
ज्यादा नहीं मिलेगा.

बता
दें
कि
संजय
सिंह
ने
बजट
पेश
होने
से
पहले
ही
कहा
था
कि
पिछले
10
सालों
से
भारत
की
करोड़ों
जनता
महंगाई
की
मार
झेल
रही
है.
उससे
राहत
के
लिए
इस
बजट
में
क्या
होगा,
सबका
ध्यान
इस
ओर
होगा.
किसानों
की
MSP
की
मांग
लंबे
समय
से
चली

रही
है,
750
किसानों
ने
अपनी
शहादत
दी,
उनकी
MSP
को
बढ़ाने
के
लिए
बजट
में
क्या
है?
इसको
देखना
होगा.
भारत
की
सेना
को
आपने
4
साल
के
ठेके
पर
रख
दिया,
अग्निवीर
जैसी
योजना
लाकर
के
भारत
की
सेना
को
कमजोर
करने
का
काम
किया.

Tags:

Budget
session
,

Sanjay
singh