124 नई उड़ानों के लिए तैयार होंगे 22 एयरपोर्ट, बजट में मिले ₹502 करोड़

124 नई उड़ानों के लिए तैयार होंगे 22 एयरपोर्ट, बजट में मिले ₹502 करोड़


Regional
Connectivity
Scheme:

आम
आदमी
के
लिए
हवाई
यात्रा
सुगम
बनाने
के
मकसद
से
मोदी
सरकार
ने
एक
कदम
और
आगे
बढ़ा
दिया
है.
वित्‍त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
वित्‍तीय
वर्ष
2024-24
के
लिए
प्रस्‍तावित
अपने
बजट
में
रीजनल
कनेक्टिविटी
स्‍कीम

उड़ान
के
लिए
502
करोड़
रुपए
आवंटित
किए
है.
प्रस्‍तावित
बजट
में
इस
राशि
का
उपयोग
22
एयरपोर्ट
के
जीर्णोद्धार
के
लिए
किया
जाएगा.
साथ
ही,
124
नए
रूट्स
में
उड़ान
स्‍कीम
के
तहत
विमानों
के
परिचालन
की
तैयारी
है.

यूनियन
बजट
2024-25
में
रीजनल
केनेक्टिविटी
स्‍कीम
के
तहत
आवंटित
किए
गए
502
करोड़
रुपए
का
इस्‍तेमाल
उत्‍तर
पूर्व
क्षेत्रों
में
वायबिलिटी
गैप
को
पूरा
करने
के
लिए
भी
किया
जाएगा.
बजट
में
पूर्वात्‍तर
क्षेत्र
में
एयर
कनेक्टिविटी
को
मजबूत
करने
और
एविएशन
इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर
को
मजबूत
करने
के
लिए
भी
अगल
से
प्रावधान
किए
गए
हैं.
इसके
अलावा,
यूनियन
बजट
2024-25
में
कृषि
उड़ान
स्‍कीम
को
मजबूत
करने
के
लिए
भी
एक
लाख
रुपए
का
प्रावधान
किया
गया
है.


ड्रोन
कंपनियों
को
मिलेगी
प्रोत्‍साहन
राशि

वित्‍त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
ड्रोन
और
ड्रोन
कंपोनेंट
से
जुड़ी
इंडस्‍ट्री
या
कंपनियों
के
लिए
प्रोत्‍साहन
राशि
के
तौर
पर
बजट
में
57
करोड़
रुपए
का
प्रावधान
किया
है.
इसके
अलावा,
बजट
2024-25
में
डायरेक्‍टर
जनरल
ऑफ
सिविल
एविएशन
(डीजीसीए)
के
लिए
कुल
302.63
रुपए
का
प्रावधान
किया
गया
है.
इस
राशि
का
इस्‍तेमाल
ट्रेनिंग
प्रोजेक्‍ट,
ईजीसीए
प्रोजेक्‍ट,
डीजीसीए
भवन
के
निर्माण
के
लिए
किया
जाएगा.
इस
राशि
में
इंटरनेशनल
सिविल
एविएशन
आर्गनाइजेशन
के
लिए
योगदान
भी
शामिल
है.


हवाई
यात्रा
से
जुड़़ेंगे
एक
करोड़
नए
यात्री

उल्‍लेखनीय
है
कि
एक
फरवरी
को
पेश
आंतरिक
बजट
में
149
एयरपोर्ट
के
एक्‍सपेंशन
के
साथ
517
नए
रूट्स
पर
विमान
सेवा
शुरू
करने
की
बात
कही
थी.
सरकार
का
अनुमान
था
कि
इस
कदम
से
करीब
1.3
करोड़
नए
यात्री
हवाई
यात्रा
का
लाभ
ले
सकेंगे.

Tags:

Budget
session
,

Civil
aviation
,

Finance
minister
Nirmala
Sitharaman
,

FM
Nirmala
Sitharaman