‘ये बता कि काफिला क्यों लुटा…’ NEET केस में CJI के सामने शायर बन गए वकील

‘ये बता कि काफिला क्यों लुटा…’ NEET केस में CJI के सामने शायर बन गए वकील


नई
दिल्ली.

नीट
मेडीकल
परीक्षा
के
लीक
पेपर
को
लेकर
सुप्रीम
कोर्ट
में
सुनवाई
हो
रही
है.
इस
दौरान
प्रवेश
परीक्षा
में
गड़बड़ी
संबंधित
याचिकाओं
की
सुनवाई
के
दौरान,
सीनियर
वकील
संजय
हेगड़े
ने
फिर
से
परीक्षा
की
मांग
करने
वाले
लोगों
की
ओर
से
दलीलें
पेश
कर
रहे
था.
इस
दौरान
उन्होंने
प्रसिद्ध
कवि
फिराक
जलालपुरी
के
दोहे
का
हवाला
दिया.
भारत
के
मुख्य
न्यायाधीश
डी
वाई
चंद्रचूड़
की
अध्यक्षता
वाली
सुप्रीम
कोर्ट
की
तीन
जजों
की
बेंच
के
समक्ष
पेश
होते
हुए
हेगड़े
ने
कहा,
‘इस
मामले
को
सिर्फ
एक
कविता
में
संक्षेपित
किया
जा
सकता
है

तू
इधर
उधर
की

बात
कर,
ये
बता
की
काफिला
क्यों
लुटा,
मुझे
रहजनों
से
गीला
नहीं
तेरी
रहबरी
का
सवाल
है.’


FIRST
PUBLISHED
:

July
23,
2024,
15:02
IST