Ujjain News: उज्जैन में मॉडल स्कूल की बाउंड्री वॉल के पास वृद्ध किसान फांसी पर झूला, शराब की लत थी

Old farmer hanged himself near the boundary of Model School

थाना
घटिया

विस्तार

घटिया
के
शासकीय
मॉडल
स्कूल
की
बाउंड्री
के
अंदर
लगे
नीम
के
पेड़
पर
बीती
रात
एक
वृद्ध
किसान
ने
फंदा
डालकर
फाँसी
लगा
ली।
आज
सुबह
लोगों
ने
देखा
तो
शव
झूलता
हुआ
मिला।
सूचना
मिलने
पर
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
शव
को
कब्जे
में
ले
लिया।
मृतक
खेती
करता
था
और
पुलिस
परिजनों
के
बयान
ले
रही
है।

Trending
Videos

घटिया
थाना
पुलिस
ने
बताया
कि
आज
सुबह
6
बजे
सूचना
मिली
थी
कि
घटिया
के
मॉडल
स्कूल
परिसर
में
पेड़
पर
एक
व्यक्ति
ने
फाँसी
लगाकर
आत्महत्या
कर
ली।
घटना
स्थल
पर
आसपास
के
लोग
और
मृतक
का
पुत्र
मौजूद
था।
पुलिस
को
मृतक
के
पुत्र
विक्रम
मालवीय
ने
बताया
कि
मृतक
उनके
पिता
हैं
और
उनका
नाम
आत्माराम
मालवीय,
उम्र
65
साल,
है।
मृतक
खेती
करते
थे
और
शराब
पीने
के
आदी
थे।
पुलिस
ने
पुत्र
के
बयान
दर्ज
करने
के
बाद
शव
का
पोस्टमार्टम
कराया। 


विज्ञापन


विज्ञापन