Shahdol News: आकाशीय बिजली गिरने से तीन दिन में दो की मौत, विशेषज्ञ बोले- दामिनी एप से बच सकती थी जान

Two died in 3 days due to lightning, expert said Damini app can save lives

बिजली
गिरने
से
हुई
मौत


फोटो
:
ANI

विस्तार

Trending
Videos

तेज
गरज
के
साथ
आकाशीय
बिजली
गिरने
से
तीन
दिनों
में
दो
लोगों
की
मौत
हो
गई
है।
यह
हादसा
गोहपारू
थाना
क्षेत्र
के
लेदरा
गांव
में
हुआ,
जिसमें
एक
पुरुष
और
एक
महिला
की
जान
गई
है।
19
जुलाई
को
आकाशीय
बिजली
गिरने
से
37
वर्षीय
महिला
की
मौत
हो
गई
थी।
अब
उसी
क्षेत्र
में
घर
के
समीप
आकाशीय
बिजली
गिरने
से
35
वर्षीय
युवक
की
मौत
हो
गई
है।

थाना
प्रभारी
विनय
सिंह
गहरवार
ने
बताया
कि
विनोद
बैगा
(35
वर्ष)
घर
के
आंगन
में
कुछ
काम
कर
रहा
था,
तभी
तेज
बारिश
के
साथ
आकाशीय
बिजली
गिर
गई,
जिसकी
चपेट
में
आने
से
उसकी
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई।
तेज
आवाज
सुनकर
घटना
के
बाद
घर
के
लोग
बाहर
निकले
तो
देखा
कि
विनोद
अचेत
अवस्था
में
आंगन
में
पड़ा
हुआ
था।
उसे
तुरंत
परिजनों
ने
अस्पताल
पहुंचाया,
जहां
डॉक्टरों
ने
उसे
मृत
घोषित
कर
दिया।
तीन
दिन
पहले
ही
आकाशीय
बिजली
की
चपेट
में
आने
से
खेत
में
काम
कर
रही
एक
महिला
की
मौत
हुई
थी।
यह
घटना
भी
लेदरा
गांव
में
ही
घटित
हुई
थी।


विज्ञापन


विज्ञापन

कृषि
वैज्ञानिक
डॉ.
मृगेंद्र
सिंह
ने
लोगों
को
जागरूक
रहने
की
सलाह
दी
है।
उन्होंने
बताया
कि
आकाशीय
बिजली
गिरने
के
पहले
दामिनी
ऐप
लोगों
को
अलर्ट
कर
सकता
है
और
उनकी
जान
बचा
सकता
है।
जिन
लोगों
के
पास
एंड्रॉयड
फोन
है,
वे
दामिनी
ऐप
डाउनलोड
कर
सकते
हैं।
अगर
उनके
आसपास
क्षेत्र
में
आकाशीय
बिजली
गिरने
वाली
है,
तो
यह
ऐप
एक
तेज
बीप
की
आवाज
देकर
अलर्ट
कर
देता
है,
जिससे
आप
आकाशीय
बिजली
की
चपेट
में
आने
से
बच
सकते
हैं।

डॉ.
मृगेंद्र
सिंह
ने
बताया
कि
अगर
आप
खुले
क्षेत्र
में
मौजूद
हैं
और
वहां
कोई
पक्का
घर
नहीं
है,
तो
ऐसी
स्थिति
में
अपने
बचाव
के
लिए
जमीन
पर
नीचे
बैठ
जाएं
और
सिर
पर
हाथ
रखकर
झुक
जाएं।
कम
से
कम
जगह
में
बैठकर
आप
अपना
बचाव
कर
सकते
हैं।