Shahdol News: कबाड़ी के गोदाम में पहुंचे हथियारबंद बदमाश, मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

Armed Miscreants Reached The Scrape Warehouse and Attacked Them

शहडोल
में
मारपीट


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

शहडोल
जिले
में
अवैध
कबाड़
का
धंधा
जोरों
पर
चल
रहा
है।
सोहागपुर
थाना
क्षेत्र
के
बाणगंगा
बाईपास
के
समीप
कबाड़
कारोबारी
के
गोदाम
में
दिनदहाड़े
घुसकर
हथियारबंद
बदमाशों
ने
मारपीट
की
और
उसे
जान
से
मारने
की
धमकी
दी।
यह
घटना
सीसीटीवी
फुटेज
में
कैद
हो
गई
है।
बदमाशों
ने
कबाड़
कारोबारी
के
गोदाम
में
पहुंचकर
कट्टा
और
चाकू
से
धमकाया।

Trending
Videos

पीड़ित
नूरुल
हसन
उर्फ
गुड्डू
(38
वर्ष),
निवासी
वार्ड
नंबर
4,
ने
पुलिस
से
शिकायत
की
है
कि
वह
कबाड़
की
खरीदी-बिक्री
का
काम
करता
है।
करीब
2:30
बजे,
जब
वह
अपने
गोदाम
में
था,
तब
उमर
अंसारी,
अब्दुल
रहमान,
और
अब्दुल
करीम
अपने
अन्य
साथियों
के
साथ
उसके
गोदाम
में
पहुंचे।
उन्होंने
घुसते
ही
गाली-गलौज
करते
हुए
धमकाया
कि
वह
अपना
धंधा
बंद
कर
दे,
नहीं
तो
उसे
जान
से
मार
देंगे।
इस
दौरान
सादिक
अंसारी
और
औरंगजेब
ने
मारपीट
की
और
चाकू

कट्टा
दिखाते
हुए
कहा
कि
नूरुल
के
कारण
उनका
धंधा
नहीं
चल
रहा
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

पीड़ित
के
चीखने-चिल्लाने
पर
आसपास
के
लोग
दौड़
पड़े,
जिन्हें
देखकर
आरोपी
जान
से
मारने
की
धमकी
देते
हुए
वहां
से
भाग
गए।
पीड़ित
ने
पुलिस
को
बताया
कि
सभी
आरोपी
पुरानी
बस्ती
के
निवासी
हैं
और
एक
वाहन
में
सवार
होकर
उसके
गोदाम
में
पहुंचे
थे।
पुलिस
ने
फरियादी
की
शिकायत
पर
आरोपियों
के
विरुद्ध
विभिन्न
धाराओं
में
मामला
दर्ज
कर
जांच
शुरू
कर
दी
है।

जिले
में
अवैध
कबाड़
का
धंधा
लगातार
चल
रहा
है।
जहां
यह
घटना
घटी,
वह
क्षेत्र
मुख्यालय
से
लगा
हुआ
एरिया
है
और
सड़क
किनारे
कबाड़
का
गोदाम
है,
जहां
चोरी
की
मोटरसाइकिल
सहित
अन्य
चोरी
का
माल
रखा
हुआ
है।
स्थानीय
लोगों
का
कहना
है
कि
जब
से
यहां
कबाड़
का
गोदाम
बना
है,
तब
से
अपराधिक
घटनाएं
बढ़
रही
हैं।
उन्होंने
कहा
कि
इसे
जल्द
से
जल्द
हटवाया
जाए,
नहीं
तो
कोई
बड़ी
घटना
घटित
हो
सकती
है।
थाना
प्रभारी
सोहागपुर
भूपेंद्र
मणि
पांडे
ने
बताया
कि
मारपीट
की
घटना
हुई
है
और
मामला
दर्ज
कर
जांच
की
जा
रही
है।
अवैध
कबाड़
पर
टीम
छापा
मारेगी
और
अगर
कोई
चोरी
का
सामान
बरामद
होता
है
तो
उसके
विरुद्ध
कार्रवाई
की
जाएगी।