
Budget
2024:
केंद्रीय
वित्त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
अपने
बजट
2024-25
में
जहां
समाज
के
सभी
वर्गों
का
ध्यान
दिया
है,
वहीं
जेल
में
बंद
कैदियों
के
लिए
भी
विशेष
प्रावधान
किया
है.
यह
प्रावधान
उन
कैदियों
के
लिए
है
जो
आर्थिक
रूप
से
कमजोर
है.
इन
कैदियों
की
आर्थिक
मदद
के
इरादे
से
वित्त
मंत्री
ने
बजट
में
करीब
20
करोड़
रुपए
का
आवंटन
किया
है.
बजट
2024-25
में
गरीब
कैदियों
के
लिए
आवंटित
की
गई
यह
राशि
उन
कैदियों
को
आर्थिक
मदद
के
रूप
में
मुहैया
कराई
जाएगी
जो
अपनी
पेनाल्टी
और
बेल
की
राशि
भरने
में
सक्षम
नहीं
हैं.
इसके
अलावा,
केंद्रीय
बजट
2024
में
जेलों
के
आधुनिकीकरण
के
लिए
भी
300
करोड़
रुपए
की
राशि
आवंटित
की
गई
है.
इस
राशि
का
इस्तेमाल
जेल
के
रखरखाव
के
लिए
भी
खर्च
की
जाएगी.
पुलिस
मॉर्डनाइजेशन
में
खर्च
होंगे
520
करोड़
रुपए
केंद्रीय
वित्त
मंत्री
ने
बजट
2024-25
में
पुलिस
मॉर्डनाइजेशन
के
लिए
भी
करीब
520
करोड़
रुपए
आवंटित
किए
हैं.
आवंटित
की
गई
राशि
का
इस्तेमाल
राज्य
पुलिस
बलों
के
आधुनिकीकरण,
पुलिस
बुनियादी
ढांचे
के
अपग्रेडेशन,
विशेष
परियोजनाओं,
अपराध
एवं
अपराधी
ट्रैकिंग
नेटवर्क
प्रणाली
के
लिए
किया
जाएगा.
बीते
बजट
में
इस
मद
में
करीब
221
करोड़
रुपए
का
प्रावधान
किया
गया
था.
FIRST
PUBLISHED
:
July
23,
2024,
17:40
IST