CJI के सामने वकील दे रहे थे दलील… भरी अदालत में ऐसा क्‍या हुआ क‍ि जज चंद्रचूड़ ने बुला ली स‍िक्‍योर‍िटी और फ‍िर

CJI के सामने वकील दे रहे थे दलील… भरी अदालत में ऐसा क्‍या हुआ क‍ि जज चंद्रचूड़ ने बुला ली स‍िक्‍योर‍िटी और फ‍िर

सुप्रीम
कोर्ट
में
मंगलवार
को
NEET-UG
पर
सुनवाई
चल
रही
थी.
दोनों
पक्षों
के
वकील
अपनी
दलीलें
पेश
कर
रहे
थे.
इसी
बीच
एक
वर‍िष्‍ठ
वकील
ने
कुछ
ऐसा
काम
कर
दिया,
जिस
पर
CJI
डीवाई
चंद्रचूड़
नाराज
हो
गए.
तीखी
नोकझोंक
हुई
और
मामला
इतना
बिगड़
गया
क‍ि
मुख्‍य
न्‍यायाधीश
ने
तुरंत
सिक्‍योरिटी
बुला
ली.
वकील
साहब
को
कोर्ट
रूम
से
बाहर
निकालने
का
आदेश
दे
दिया.
हालांकि,
सीजेआई
की
कड़ी
चेतावनी
के
बाद
वकील
अपनी
मर्जी
से
बाहर
चले
गए.

हुआ
कुछ
यूं
क‍ि
नीट
यूजी
पर
सुनवाई
के
दौरान
एक
वकील
अपनी
दलीलें
पेश
कर
रहे
थे.
तभी
वर‍िष्‍ठ
वकील
मैथ्यूज
नेदुम्पारा
बार-बार
टोकने
लगे.
इंडिया
टुडे
की
रिपोर्ट
के
अनुसार,
जस्‍ट‍िस
चंद्रचूड़
ने
पहले
उन्‍हें
समझाया.
CJI
ने
नेदुम्पारा
से
कहा
कि
वे
याच‍िकाकर्ताओं
की
ओर
से
पेश
वरिष्ठ
वकील
नरेंद्र
हुडा
को
बीच
में

रोकें.
उन्‍हें
अपनी
बात
रखने
दें.
लेकिन
नेदुम्पारा
नहीं
माने.
उन्‍होंने
हुडा
की
बहस
के
बीच
में
ही
हस्‍तक्षेप
करते
हुए
कहा,
‘मुझे
कुछ
कहना
है.’



24
लाख
से
अधिक
छात्रों
को
भुगतना
पड़ेगा…CJI
ने
क्‍यों
नहीं
कराई
दोबारा
NEET
परीक्षा,
ऑर्डर
में
बता
दी
वजह


चेतावनी
दी
क‍ि
आप
ऐसा

करें

इस
पर
सीजेआई
ने
उन्‍हें
कहा,
आप
नरेंद्र
हुडा
की
दलील
पूरी
हो
जाने
दीजिए,
उसके
बाद
अपनी
बात
रख
लीजिएगा.
इस
पर
नेदुम्पारा
नाराज
हो
गए.
उन्‍होंने
भरी
कोर्ट
में
कहा
क‍ि
वो
कोर्ट
के
सीनियर
मोस्‍ट
लॉयर
हैं.
उनके
इस
व्‍यवहार
से
सीजेआई
चंद्रचूड़
काफी
नाराज
हो
गए.
उन्‍हें
चेतावनी
दी
क‍ि
आप
ऐसा

करें.
याद
भी
द‍िलाया
क‍ि
आप
कोर्टरूम
के
इंचार्ज
हैं.
लेकिन
नेदुम्पारा
बहस
करते
रहे.
इससे
गुस्‍से
में
आए
सीजेआई
ने
तुरंत
सिक्‍योरिटी
बुलाने
का
आदेश
दे
दिया.
कहा-इन्‍हें
तुरंत
कोर्टरूम
से
बाहर
निकालें.
इस
पर
नेदुम्पारा
ने
कहा,
मुझे
कुछ
बताने
की
जरूरत
नहीं.
मैं
बाहर
जा
रहा
हूं.


24
साल
से
जूडिश‍ियरी
को
देख
रहा

सीजेआई
ने
उनसे
कहा,
आपको
ऐसा
कहने
की
जरूरत
नहीं
है.
आप
जा
सकते
हैं.
मैं
पिछले
24
साल
से
जूडिश‍ियरी
को
देख
रहा
हूं.
मैं
वकीलों
को
अदालत
की
प्रक्रिया
तय
करने
की
इजाजत
नहीं
दे
सकता.
इस
पर
नेदुम्पारा
फ‍िर
बोल
पड़े
क‍ि
उन्‍होंने
1979
से
जूडिश‍ियरी
देखी
है.
ऐसा
पहली
बार
नहीं
है
क‍ि
सीजेआई
के
साथ
क‍िसी
वकील
की
इस
तरह
तीखी
नोकझोंक
हुई
हो.
मार्च
में
चुनावी
बॉन्ड
(Chunavi
Bond)
पर
सुनवाई
के
दौरान
सीजेआई
ने
इन्‍हीं
वकील
से
कहा
था
क‍ि
चिल्लाइए
मत,
हम
आपको
सुनने
के
लिए
यहां
नहीं
बैठे
हैं.
तब
भी
बहस
में
जबरदस्‍ती
करने
के
आरोप
लगे
थे.

Tags:

DY
Chandrachud
,

NEET
,

Neet
exam
,

NEET
Topper
,

NEET
UG
2023
,

Supreme
Court
,

Supreme
court
of
india