पुणे पुलिस से क्‍यों मांगी गई IAS पूजा के माता-पिता की शादी से संबंधित जानकारी

पुणे पुलिस से क्‍यों मांगी गई IAS पूजा के माता-पिता की शादी से संबंधित जानकारी


हाइलाइट्स


ट्रेनी
IAS
पूजा
खेडकर
को
वापस
मसूरी
में
रिपोर्ट
करने
को
कहा
गया
है.
पूजा
खेडकर
पर
धोखाधड़ी
का
मुकदमा
भी
दर्ज
कराया
गया
है.
अब
पूजा
के
माता-पिता
की
शादी
की
जानकारी
पुणे
पुलिस
से
मांगी
गई
है.


नई
दिल्‍ली.

केंद्र
ने
पुणे
पुलिस
को
निर्देश
दिया
है
कि
वह
विवादों
में
घिरीं
ट्रेनी
आईएएस
ऑफिसर
पूजा
खेडकर
के
माता-पिता
की
वैवाहिक
स्थिति
के
बारे
में
जानकारी
उपलब्‍ध
कराएं.
आरोप
है
कि
माता-पिता
के
अलग
होने
का
दावा
कर
पूजा
ने
यूपीएससी
परीक्षा
में
गलत
तरीके
से
अन्य
पिछड़ा
वर्ग
(ओबीसी)
नॉन
क्रीमी
लेयर
का
फायदा
उठाया.
यही
वजह
है
कि
केंद्र
ने
अब
पुणे
पुलिस
को
यह
निर्देश
पूजा
है
कि
उनके
माता-पिता
की
शादी
की
सही-सही
जानकारी
उपलब्‍ध
कराई
जाए.

खेडकर
पर
महाराष्ट्र
के
पुणे
जिला
कलेक्टरेट
में
ट्रेनिंग
के
दौरान
ऐसी
सुविधाएं
और
भत्तों
की
मांग
करके
ताकत
और
विशेषाधिकारों
का
दुरुपयोग
करने
का
आरोप
है,
जिनकी
वह
हकदार
नहीं
थीं.
यह
भी
आरोप
है
कि
पूजा
खेडकर
ने
अपने
कार्यकाल
के
दौरान
आस-पास
के
सभी
लोगों
को
धमकाया
और
अपनी
निजी
ऑडी
कार
के
ऊपर
लाल-नीली
बत्ती
लगाई.
पूजा
खेडकर
के
खिलाफ
पिछले
हफ्ते
दिल्ली
में
‘गलत
जानकारी
देने
और
तथ्यों
को
गलत
तरीके
से
पेश
करने’
के
आरोप
में
आपराधिक
मामला
दर्ज
किया
गया
था.

यह
भी
पढ़ें:- 2
मुस्लिम
देशों
को
320
करोड़…
‘धरती
के
स्‍वर्ग’
को
2
हजार
करोड़
का
तोहफा,
बजट
में
किसे
मिला
कितना
पैसा


पूजा
को
कारण
बताओ
नोटिस…

यूपीएससी
ने
भी
2022
की
परीक्षा
के
लिए
उनकी
उम्मीदवारी
रद्द
करने
के
संबंध
में
कारण
बताओ
नोटिस
जारी
किया
है
और
उन्हें
भविष्य
की
परीक्षाओं
में
भाग
लेने
से
रोकने
पर
विचार
कर
रहा
है.
पुणे
पुलिस
के
एक
वरिष्ठ
अधिकारी
ने
‘पीटीआई-भाषा’
से
बातचीत
में
पुष्टि
की
कि
केंद्र
सरकार
ने
यह
बताने
को
कहा
है
कि
क्या
पूजा
खेडकर
की
मां
मनोरमा
और
पिता
दिलीप
का
तलाक
हो
गया
है.


माता-पिता
का
मेरिटल
स्‍टेटस
बेहद
अहम…

उन्होंने
कहा,
‘‘हमें
यह
पता
लगाने
और
केंद्र
सरकार
को
सूचित
करने
को
कहा
गया
है
कि
क्या
पूजा
खेडकर
के
माता-पिता
का
तलाक
हो
गया
है.
संक्षेप
में,
हमसे
उनकी
शादी/तलाक
की
वास्तविक
स्थिति
को
सत्यापित
करने
के
लिए
कहा
गया
है.’’
यूपीएससी
ने
पिछले
सप्ताह
पूजा
खेडकर
के
खिलाफ
फर्जी
पहचान
के
आधार
पर
सिविल
सेवा
परीक्षा
में
धोखाधड़ी
से
शामिल
होने
के
आरोप
में
प्राथमिकी
दर्ज
कराने
सहित
कई
कार्रवाई
की
थी.

Tags:

IAS
Officer
,

Maharashtra
News
,

Pune
news