
बजट
को
लेकर
पीसीसी
में
पटवारी
की
प्रेस
वार्ता
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
प्रदेश
कांग्रेस
अध्यक्ष
जीतू
पटवारी
ने
केंद्र
सरकार
द्वारा
जारी
हुआ
बजट
गरीब,
आम
आदमी
की
अनदेखी
करने
वाला
बजट
बताया
है।
उन्होंने
कहा
कि
मध्य
प्रदेश
में
सरकार
बने
7
महीने
हो
गये
लाड़ली
बहनों
के
लिए
3000-
रूपये
देने
की
बात
कही
थी,
अब
तक
क्यों
नहीं
दिये,
केंद्र
सरकार
ने
इस
बजट
में
मप्र
में
लाड़ली
बहनों
के
लिए
राशि
का
कोई
प्रावधान
नहीं
रखा?
किसानों
को
एमएसपी
के
तहत
गेहूं
का
2700
और
धान
का
3100
रूपये
देने
के
लिए
कोई
राशि
का
प्रावधान
नहीं
रखा।
पटवारी
ने
कहा
कि
इस
बार
के
बजट
में
पिछले
बजट
से
भी
कम
राशि
रखी
गई
है। पटवारी
ने
कहा
कि
केंद्र
सरकार
द्वारा
जारी
बजट
में
पूर्व
के
बजट
की
अपेक्षा
इस
बार
राशि
कम
कर
दी
गई
है।
जिसमें
कृषि
संबंधी
गतिविधियों,
शिक्षा,
स्वास्थ्य,
सामाजिक
कल्याण,
शहरी
क्षेत्र,
अनुसूचित
जनजाति
कल्याण
हेतु,
राज्यों
का
स्थानांतरण,
योजना
एवं
साख्यिकी
जैसे
विभिन्न
क्षेत्रों
में
राशि
कम
कर
दी
गई
है।
Trending
Videos
पटवारी
ने
सरकार
से
पूछा
कि
इन
योजनाओं
के
लिए
बजट
कहा
है
–
पहले
100
स्मार्ट
सिटी
की
बात
कहीं
थी,
अब
वो
स्मार्ट
सिटी
कहां
है?
–
किसानों
के
दाम
की
मोदी
गारंटी
दी
थी,
बजट
में
किसानों
की
कर्ज
माफी
के
लिए
कोई
प्रावधान
नहीं?
–
दिल
दहलाने
वाला
निर्भया
कांड,
जिसके
लिए
1000
करोड़
का
निर्भया
फंड
बनाया
गया
था,
उसका
क्या
हुआ?
–
12
से
15
लाख
आय
पर
20
प्रतिशत
टेक्स
?
–
मप्र
में
लखपति
दीदियों
का
क्या
हुआ,
उनके
लिए
कोई
प्रावधान
नहीं।
–
अन्य
राज्यों
की
तुलना
में
मप्र
की
अनेदखी
की
गई।
–
7
प्रतिशत
जीडीपी
ग्रोथ
बताई
गई
है
जो
छलावा
है।
–
उपभोक्ता
सामग्री
की
महंगाई
दर
8
प्रतिशत
है
तथा
कुल
महंगाई
दर
लगभग
5
प्रतिशत
है।
–
450
रूपये
में
सिलेण्डर
मध्यप्रदेश
में
मिले
इसके
लिए
क्या
प्रावधान
है।
–
किसान
विरोधी,
महिला
विरोधी,
दलित-आदिवासी,
पिछड़ा
वर्ग,
गरीब,
मध्यम
वर्ग
विरोधी
यह
बजट
है।
–
2
करोड़
रोजगार
देने
की
बात
की
थी,
अब
4
करोड़
रोजगार
प्रतिवर्ष
देने
की
बात
कर
रहे
हैं,
2
करोड़
रोजगार
का
कोई
पता
नहीं।
–
महंगाई
और
बेरोजगारी
दुनिया
भर
में
सबसे
ज्यादा
हमारे
देश
में
है।
–
भाजपा
में
सत्ता
की
हवस
है।
आदिवासियों
पर
सरकार
का
कुठाराघात
लगातार
जारी
है।
आदिवासियों
के
साथ
दोयम
दर्जे
का
व्यवहार
मप्र
में
हो
रहा
है।
–
पहले
सिंगल
झूठ
और
अब
डबल
झूठ
का
बजट
आया
है।
इस
बजट
में
जनता
के
साथ
छलावा
हुआ
है,
जनता
की
भावनाओं
के
साथ
खेला
गया
है।
–
शिवराज
सिंह
हो
या
अब
मोहन
यादव
हो
मप्र
के
लिए
कुछ
भी
अच्छा
नहीं
कर
पाये।
–
कांग्रेस
पार्टी
का
सीधा
मानना
है
कि
मप्र
की
जनता
के
साथ
धोखा
हुआ
है।