चार
पहिया
वाहनों
के
लिए
रास्ता
बंद।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
इंदौर
के
एमआर-9
रोड
को
बापट
चौराहे
से
जोड़ने
वाली
सड़क
को
कर्मचारी
राज्य
बीमा
निगम
ने
बंद
करने
की
तैयारी
कर
ली
है।
मंगलवार
को
लोहे
के
एंगल
गाढ़
कर
चारपहिया
वाहनों
की
आवाजाही
बंद
कर
दी।
सड़क
पर
गार्ड
भी
तैनात
कर
दिए
गए।
Trending
Videos
अब
बाउंड्रीवाॅल
बनाकर
पूरी
आवाजाही
दो-तीन
दिन
में
बंद
की
जा
सकती
है।
इस
तरह
सार्वजनिक
सड़क
बंद
करने
से
वाहन
चालक
व
रहवासियों
में
रोष
हैै।
उन्होंने
इसकी
शिकायत
नगर
निगम
के
अफसरों
को
की
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाहन
चालक
वर्षों
से
इस
मार्ग
का
उपयोग
करते
हैै,क्योकि
कारसदेव
नगर,
मारुति
नगर
मार्ग
पर
शाम
के
समय
अक्सर
यातायात
बाधित
होता
है।
इस
कारण
अक्सर
लोग
एमआर-9
से
सीधेे
बापट
चौराहेे
तक
जाने
के
लिए
इस
विकल्प
को
चुनते
थे,
लेकिन
अब
उसे
बंद
कर
दिया
जा
रहा
है।
इस
मार्ग
के
एक हिस्से
को
बीमा
निगम
के
अफसर
दो
माह
पहले
ही
बंद
कर
चुके
है।
उनका
कहना
है
कि
बीमा
निगम
परिसर
के
आंतरिक
मार्गों
का
उपयोग
दूसरे
वाहन
चालक
कर
रहे
है।
इस
कारण
इसे
बंद
किया
जा
रहा
है।
इस
तरह
मार्ग
बंद
किए
जाने
से
रहवासी
भी
नाराज
है।
अब
उन्हें
भी
घूम
कर
जाना
पड़
रहा
है।
दो
साल
पहले
सुयश
विहार
का
रास्ता
भी
इसी
तरह
बंद
कर
दिया
गया
था।